MP Weather Alert: मध्यप्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल-श्योपुर में बाढ़ जैसे हालात

भोपाल: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर तेज हो गया है। शनिवार को श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, उज्जैन, शाजापुर, डिंडौरी, सिंगरौली, नर्मदापुरम और बड़वानी के सेंधवा समेत कई जिलों में झमाझम पानी गिरा। श्योपुर और शिवपुरी में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने रविवार को छह जिलों में अति भारी बारिश और एक दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अगले पांच दिन प्रदेश में ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं। भोपाल में रुक-रुककर तेज बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में 35 जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। इनमें ग्वालियर, चंबल, मंडला, टीकमगढ़, उमरिया, राजगढ़ और मंदसौर प्रमुख हैं। खासतौर पर राजगढ़ और मंदसौर में अतिवृष्टि की आशंका है।
श्योपुर में 125 मिमी से ज्यादा, जबलपुर में 65 मिमी, पचमढ़ी में 50 मिमी, बालाघाट के मलाजखंड-मंडला में 40 मिमी, गुना में 35 मिमी और नरसिंहपुर में 30 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
भोपाल में अगस्त 2006 में 875 मिमी बारिश हुई थी, जो अब तक का रिकॉर्ड है। पिछले कुछ वर्षों में भी अगस्त में औसतन 750 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है।
ग्वालियर, चंबल-सागर में अच्छी बारिश
प्रदेश के छतरपुर, मंडला, टीकमगढ़ और उमरिया समेत कई जिलों में इस बार मानसून ने अपेक्षा से अधिक बारिश कराई है। ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, भिंड, मुरैना और श्योपुर में कोटे से ज्यादा पानी गिर चुका है।
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, रविवार को राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी और श्योपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, विदिशा, सागर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, डिंडौरी, कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश की संभावना है।
भोपाल–इंदौर का मौसम
भोपाल: दिनभर बादल छाए रहेंगे, शाम को तेज़ बारिश की संभावना।
इंदौर: सुबह हल्की बारिश, जबकि दोपहर और शाम को रुक-रुककर भारी बौछारें।
तापमान: न्यूनतम 23°C और अधिकतम 27°C।
बिजली गिरने का खतरा
IMD ने चेतावनी दी है कि बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा। ग्रामीणों और किसानों को खुले मैदान, ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी गई है।
किसानों के लिए सलाह
- कटाई की गई फसल और अनाज को सुरक्षित स्थान पर रखें।
- खेतों में पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करें।
- आंधी-तूफ़ान और बिजली गिरने के समय खेतों में ज्यादा देर न रुकें।
गुना जिले में मानसून ने मचाई तबाही
मध्य प्रदेश के गुना जिले में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई, बारिश और जलभराव से जनजीवन प्रभावित। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में 7,000 लोगों को राहत राशि दी गई। अतिक्रमण के कारण जल निकासी में रुकावट पर प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए। सिंधिया ने जनता से श्रमदान की अपील की और अगले दौरे पर स्वयं श्रमदान करने की घोषणा की। राहत और बचाव कार्य तेज, अस्थायी आश्रय, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध।
आज का मौसम सारांश: 24 अगस्त को मध्यप्रदेश में मानसून पूरे जोर पर रहेगा। नीमच और मंदसौर सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और रतलाम जैसे बड़े शहरों में भी भारी बारिश से यातायात और जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और ताज़ा अपडेट पर नज़र बनाए रखने की अपील की है।
