MP Weather Update: जबलपुर समेत 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने शहर का मौसम

Madhya Pradesh today weather update
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव मोड में आ गया है। मौसम विभाग ने जबलपुर, दमोह, मैहर समेत 11 जिलों में मंगलवार (12 अगस्त) को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में यहां 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश में जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें छतरपुर, सतना, पन्ना, रीवा, मैहर, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट उल्लेखनीय हैं।
13 अगस्त से मौसम का नया सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार, 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव होगा, जिसका असर भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभाग तक पहुंचेगा।
- 13 अगस्त: दक्षिणी जिलों में बारिश के आसार।
- 14 अगस्त: भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर और जबलपुर संभाग में तेज बारिश।
- 15 अगस्त से: लगातार भारी बारिश का नया दौर शुरू होगा।
वैज्ञानिकों का अनुमान
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, इस समय एक ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं। साथ ही, 13 अगस्त से लो प्रेशर एरिया के प्रभाव से प्रदेश में बारिश तेज हो जाएगी।
अगस्त में ही पूरा हो सकता है बारिश का कोटा
वैज्ञानिकों का मानना है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाली भारी बारिश कई जिलों का सीजनल कोटा अगस्त में ही पूरा कर देगी।
- पूर्वी MP (जबलपुर, सागर, शहडोल, रीवा संभाग): 36% अधिक बारिश
- पश्चिमी MP (भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम संभाग): 23% अधिक बारिश
- ओवरऑल मध्यप्रदेश: 29% ज्यादा बरसात
भारी बारिश में सावधानियां
- घर की सुरक्षा: छत और नालियों की जांच करें, रिसाव रोकें।
- बाहर निकलने से बचें: जरूरी न हो तो घर पर रहें, बाढ़ वाले क्षेत्रों से दूर रहें।
- बिजली सावधानी: गीले उपकरणों का उपयोग न करें, बिजली के तारों से बचें।
- सुरक्षित स्थान: ऊंचे स्थानों पर रहें, निचले इलाकों से बचें।
- आपातकालीन किट: टॉर्च, भोजन, पानी और दवाइयां तैयार रखें।
- सूचना प्राप्त करें: मौसम अलर्ट और स्थानीय समाचारों पर नजर रखें।
- वाहन सावधानी: तेज बारिश में ड्राइविंग से बचें, पानी भरे रास्तों से न गुजरें।
