MP Weather Today: एमपी के कई जिलों में शीतलहर–कोहरे का अलर्ट, जानें आज का मौसम

mp Weather Today
MP Weather Today: मध्यप्रदेश में 19 जनवरी को मौसम का मिजाज ठंडा बना हुआ है। पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी और उत्तर दिशा से आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर का असर देखा जा रहा है। सुबह के समय कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, खासकर उत्तरी और पूर्वी जिलों में दृश्यता काफी कम रही।
कोहरा और सर्द हवाओं का असर
भोपाल, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, सागर और चंबल संभाग में सुबह-शाम तेज ठंड महसूस की जा रही है। कई इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा, जिससे सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में खुले मैदानों और हाईवे पर कोहरा ज्यादा घना नजर आया।
तापमान में गिरावट
राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। शहडोल, उमरिया, मंडला और रीवा जैसे जिलों में ठंड का असर ज्यादा रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल और ग्वालियर में सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बनी रही, जबकि इंदौर और उज्जैन में दिन के समय हल्की राहत मिली।
दिन में मिलेगी थोड़ी राहत
मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर में धूप निकलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सुबह और रात की ठंड फिलहाल बनी रहेगी। अगले 24 घंटों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है और कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सुबह-शाम घर से निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। वाहन चालकों को कोहरे के दौरान धीमी गति से चलने और फॉग लाइट का उपयोग करने की हिदायत दी गई है।
