मप्र विधानसभा मानसून सत्र 2025: भोपाल की 'मछली' पर गरमाया सदन! कांग्रेस ने किया वॉकआउट, लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस विधायक नशे की पुड़िया और इंजेक्शन लेकर सदन पहुंचे।
MP Vidhansabha Monsoon Session 2025 : मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। सदन में कांग्रेस विधायकों ने भोपाल के मछली परिवार और लव जिहाद के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर गए। "यह मछली किसकी है?" जैसे नारा लगाया, इससे विधानसभा परिसर गूंज उठा।
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस का विरोध
सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर प्रदर्शन किया। कुछ विधायक नशे की पुड़िया और इंजेक्शन लेकर पहुंचे, ताकि नशाखोरी की समस्या को उजागर किया जा सके।
प्रदेश में बढ़ते ड्रग्स कारोबार, उसमें लिप्त पकड़े जा रहे भाजपा कार्यकर्ता और उन्हें मिल रहा बीजेपी के बड़े नेताओं का संरक्षण।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) July 31, 2025
इन सबके खिलाफ आज विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक दल का जोरदार प्रदर्शन ।
.
.
.@DrMohanYadav51 @JagdishDevdaBJP@BJP4MP @INCIndia… pic.twitter.com/y50i00RyKj
अतिक्रमण पर बड़ा बयान
प्रश्नकाल के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि बरसात के मौसम में अतिक्रमण कर बने किसी भी मकान को नहीं तोड़ा जाएगा। यह बयान कांग्रेस विधायक विपिन जैन के सवाल के जवाब में आया।
खाली जमीनों का उपयोग
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजधानी में खाली पड़ी जमीनों के उपयोग का मुद्दा उठाया, जिस पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि भोपाल में भेल की जमीन पर विशेष प्लानिंग चल रही है, ताकि शहरी विकास को गति मिल सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना पर बड़ी जानकारी
भाजपा विधायक अशोक रोहाणी के सवाल पर विजयवर्गीय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 50,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें आधा हिस्सा राज्य और आधा केंद्र सरकार देगी।
