मध्यप्रदेश विधानसभा का आज अंतिम दिन: सदन में 21 ध्यानाकर्षण होंगे प्रस्तुत, अनुपूरक बजट भी होगा पारित

सदन में 21 ध्यानाकर्षण होंगे प्रस्तुत, अनुपूरक बजट भी होगा पारित
X
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है और सदन में राजनीतिक हलचल चरम पर रहने की उम्मीद है। आज कुल 21 ध्यानाकर्षण प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें सरकार से कई महत्वपूर्ण और सार्वजनिक हित से जुड़े मुद्दों पर जवाब मांगा जाएगा।

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है और सदन में राजनीतिक हलचल चरम पर रहने की उम्मीद है। आज कुल 21 ध्यानाकर्षण प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें सरकार से कई महत्वपूर्ण और सार्वजनिक हित से जुड़े मुद्दों पर जवाब मांगा जाएगा। इसके साथ ही सदन में मंगलवार को पेश किए गए अनुपूरक बजट को आज ही पारित किए जाने की पूरी संभावना है।

गुरुवार को शुरू हुई बजट पर चर्चा में पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से जमकर बहस हुई, जो आज भी जारी रहने वाली है। सत्र के अंतिम दिन होने से आज सदन में तीखी नोकझोंक और गरमागरम चर्चा देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि अनुपूरक बजट के पारित होते ही राज्य सरकार अपने वित्तीय प्रबंधन को और सुचारू ढंग से आगे बढ़ाने की स्थिति में आ जाएगी।

आज प्रस्तुत होने वाले ध्यानाकर्षणों में कई बड़े और संवेदनशील मुद्दे शामिल हैं, जिनमें भोपाल के राजीव गांधी विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितताएं, सिंगरौली में वनों की अवैध कटाई, रतलाम के निजी स्कूल में छात्र द्वारा आत्महत्या प्रयास, 108 आपातकालीन सेवा के समय पर न मिलने पर प्रश्न, एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा नवजात को कुतरने की घटना के बाद की स्थिति, मैहर-अमरपाटन क्षेत्र में बाणसागर परियोजना के पुनर्वास ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग,मौसम आधारित उद्यानिकी फसलों के बीमा भुगतान में अनियमितता, जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति पर सवाल, टीकमगढ़ जिले में सरकारी भवनों के हैंडओवर में देरी, राज्य में विभाजित भूखंडों की अनुज्ञा रोकने का मुद्दा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका नीति में संशोधन की जरूरत, किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए वित्तीय प्रावधान जैसे विषय प्रमुख हैं।

सत्र के समापन के साथ यह दिन राज्य की राजनीति के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है, क्योंकि कई गंभीर मुद्दों पर सरकार की स्पष्ट स्थिति सामने आने की उम्मीद की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story