अर्बन ट्रांसफार्मेशन समिट 2025: CM मोहन यादव का ऐलान, हर शहर बनेगा ग्रीन और क्लीन; जानें सीएम की प्लानिंग

Urban Transformation Summit
X

CM मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने बताया कि अफॉर्डेबल हाउसिंग के तहत अब तक 8.56 लाख घर बनाए जा चुके हैं, जिनमें से 82% महिलाओं के नाम पर हैं।

Urban Transformation Summit-2025: भोपाल में आयोजित अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन समिट-2025 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शहरीकरण आज की सबसे बड़ी जरूरत है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर नागरिक का जीवन सरल, सहज और आधुनिक सुविधाओं से भरपूर बने।

सीएम ने बताया कि प्रदेश के शहरों का विकास उनकी तासीर और पहचान के अनुसार किया जा रहा है। ग्रीन और क्लीन सिटीज़ की दिशा में काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, साथ ही विरासत और धरोहरों को भी संरक्षित रखा जाएगा।

भोपाल-इंदौर मेट्रो और फ्लाईओवर

डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल में मेट्रो ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है और अक्टूबर 2025 में पहला कॉरिडोर शुरू हो जाएगा। इंदौर में मेट्रो का संचालन पहले ही शुरू हो चुका है। आने वाले समय में बड़े फ्लाईओवर और मेट्रो सेवा से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आसान व आधुनिक बनाया जाएगा।


10 लाख नए घर

मुख्यमंत्री ने बताया कि अफॉर्डेबल हाउसिंग के तहत अब तक 8.56 लाख घर बनाए जा चुके हैं, जिनमें से 82% महिलाओं के नाम पर हैं। सरकार ने 10 लाख नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है, जिस पर करीब 50 हजार करोड़ का निवेश होगा।

अमृत योजना 2.0 और पानी-सीवरेज प्रोजेक्ट

प्रदेश की सभी नगरीय निकायों को अमृत योजना 2.0 में शामिल किया गया है। जल आपूर्ति की 297 परियोजनाओं में से 224 पर काम शुरू हो चुका है। सीवरेज की 36 परियोजनाओं पर भी तेजी से काम हो रहा है, जिससे लगभग 60% शहरी आबादी को लाभ मिलेगा।

नया फायर एंड इमरजेंसी सर्विस एक्ट

"मध्यप्रदेश अग्नि एवं आपातकालीन सेवा अधिनियम, 2025" लाकर सरकार ने शहरी सुरक्षा को नई दिशा दी है। यह अधिनियम औद्योगिकीकरण और शहरीकरण के बीच सुरक्षा, प्रशिक्षण और आपात प्रबंधन को मज़बूत करेगा।

EV पॉलिसी से नई दिशा

प्रदेश में नई EV पॉलिसी लागू की गई है ताकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का उपयोग बढ़े। इस पॉलिसी के जरिए चार्जिंग स्टेशन, मैन्युफैक्चरिंग और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा।

विकसित मध्यप्रदेश-2047 का सपना

सीएम ने कहा कि 2 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य में शहरी विकास की बड़ी भूमिका होगी। स्मार्ट सिटीज़, डिजिटल सु-शासन और ईज ऑफ लिविंग से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे शहर देश के उत्कृष्ट शहरों में शामिल हो रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story