MP में ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक: दिल्ली–यूपी रूट पर कोहरा, भोपाल पहुंचीं घंटों देरी से ट्रेनें

(कपिल देव श्रीवास्तव) भोपाल। इन दिनों दिल्ली व यूपी में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। इस वजह से अब दिल्ली यूपी की तरफ से आने वाली ट्रेनें लेट होने लगी है। शनिवार को इन रूटों से आने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें आधा से 6 घंटे तक की देरी से भोपाल पहुंची। हालाकि रेलवे अधिकारी इससे समान्य देरी होना बता रहे है। लेकिन इस वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर बच्चे,बुजुर्ग व महिलाओं को खासी परेशानी हो रही है। ट्रेन के इंतजार में घंटों-घंटो बिताना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि सर्दी के इस सीजन में यह पहला मौका है। जब दिल्ली व यूपी से आने वाली ट्रेनें कोहरे की वजह से देरी से भोपाल पहुंची।
स्पेशल ट्रेनों को घंटो-घंटो आउटर पर किया जा रहा खड़ा
देरी से चलने वाली ट्रेनों में अधिकांश स्पेशल ट्रेनें है। जिनमें यात्रियों को 30 फीसदी तक अधिक किराया देने के बाद भी घंटो की देरी से अपने गतव्य स्थान तक पहुंचना पड़ रहा है। तो वहीं स्टेशन पर भी ट्रेन के इंतजार में घंटो परेशान होना पड़ रहा है। रेल यात्रियों का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों के लिए आउटर पर आधा से दो घंटे तक रोक लिया जाता है। इससे खासी परेशानी होती है। रेलवे इन ट्रेनों का किराया भी अधिक लेता है और समय पर भी नहीं चलाता है।
यह ट्रेनें पहुंची देरी से
01416 गोरखपुर - पुणे स्पेशल 6.11 घंटा
09344 पटना - डॉ.अम्बेडकर स्पेशल 5.55 घंटा
05543 मुजफ़्फरपुर - श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि स्पेशल 3.25 घंटा
01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल 3.22 घंटा
12920 मालवा एक्स. 2.36 घंटा
14813 जोधपुर-भोपाल एक्स. 2.12 घंटा
01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल 1.55 घंटा
01026 बलिया - दादर सेंट्रल स्पेशल 1.29 घंटा
06530 गोमती नगर-सरएम.विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु स्पेशल 1.52 घंटा
12808 समता एक्सप्रेस 0.35 मिनट
20424 पताल कोट 0.32 मिनट
12722 दक्षिण एक्स. 0.25 मिनट
11058 अमृतसर एक्स. 0 .25 मिनट
18238 छतीसगढ़ एक्स. 0.34 मिनट
12191 श्रीधाम एक्सप्रेस 0 .25 मिनट
कोहरा और बढ़ा तो ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रहेगी
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में कोहरे की घनत्व बढ़ रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में भी ट्रेनों की समयसारिणी प्रभावित रह सकती है।
