PM सूर्यघर योजना: घर बैठे लगवाएं सोलर प्लांट और पाएं 40% तक सब्सिडी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

घर बैठे लगवाएं सोलर प्लांट और पाएं 40% तक सब्सिडी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
X
केंद्र सरकार की ‘पीएम सूर्यघर योजना’ अब मध्यप्रदेश में भी लागू हो चुकी है। इस योजना के तहत आप अपने घर की छत पर सोलर प्लांट लगाकर सरकार से 40% तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

PM suryaghar solar plant: अब घर की छत सिर्फ छाया देने का काम नहीं करेगी, बल्कि आपकी बिजली की बचत और आय का जरिया भी बन सकती है! जी हां, केंद्र सरकार की ‘पीएम सूर्यघर योजना’ अब मध्यप्रदेश में भी लागू हो चुकी है। इस योजना के तहत आप अपने घर की छत पर सोलर प्लांट लगाकर सरकार से 40% तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं, और वह भी बिना किसी दफ्तर के चक्कर लगाए, पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।

घर बैठे करें आवेदन
अब सोलर प्लांट के लिए लंबी लाइनें और कागजी झंझट बीते ज़माने की बात हो गई है। आप केवल www.pmsuryaghar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें, और अपनी छत को बिजली उत्पादन केंद्र में बदलें। आवेदन के लिए बिजली कनेक्शन का IVRS नंबर जरूरी होता है।

मिलती है मोटी सब्सिडी:

  • 1 किलोवाट के सोलर प्लांट पर करीब ₹30,000 तक की सब्सिडी मिलती है।
  • 3 किलोवाट तक की यूनिट पर ₹78,000 तक की सब्सिडी दी जाती है।

इससे आपका बिजली बिल काफी हद तक घट जाएगा और लंबे समय तक राहत मिलेगी।

डीलर आएगा आपके घर छत देखने:
वेबसाइट पर मौजूद 400+ रजिस्टर्ड डीलरों में से किसी एक को चुन सकते हैं। डीलर आपके घर आकर यह जांच करेगा कि छत पर पर्याप्त धूप आती है या नहीं, आसपास कोई बाधा है या नहीं और आपके घर की बिजली की ज़रूरतें क्या हैं। यह सुनिश्चित करता है कि प्लांट प्रभावी रूप से काम करे।

इंदौर-उज्जैन क्षेत्र में रिकॉर्ड सब्सिडी वितरण:
अब तक पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 13,500 से अधिक लाभार्थियों को ₹90 करोड़ की सब्सिडी दी है। यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए उपलब्ध है।

योजना के और भी फायदे:

नेट मीटरिंग के ज़रिए अतिरिक्त बिजली बेचकर अतिरिक्त कमाई।

  • पर्यावरण संरक्षण में सीधा योगदान।
  • बिजली की लागत में भारी कमी।
  • देश की ऊर्जा सुरक्षा में सहयोग।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story