Startup Tips: स्टार्टअप के लिए खास है मध्य प्रदेश, EDII के डायरेक्टर बताई खासियत; युवाओं को दिए टिप्स

EDII के निदेशक बोले-मध्य प्रदेश में बनेगा स्टार्टअप हब, युवाओं को दिए टिप्स
Startup Tips: यदि आप भी अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश बेहतर विकल्प हो सकता है। यह कहना है भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) के डायरेक्टर सत्य रंजन आचार्य का। एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश प्रतिभा, संसाधनों और सांस्कृतिक विविधता से समृद्ध राज्य है। इसे जमीनी स्तर पर नवाचार का केंद्र बनाया जा सकता है।
- सत्य रंजन आचार्य ने कहा, नीति आयोग के भारत नवाचार सूचकांक 2020 में भले ही मध्य प्रदेश 13वें स्थान पर रहा हो, लेकिन बीते वर्षों में इसने उल्लेखनीय प्रगति की है। स्टार्टअप के कल्चर को भी काफी सशक्त किया है।
- सत्य रंजन आचार्य ने स्पष्ट किया कि कोई रातों-रात उद्यमी नहीं बनता, लेकिन युवाओं को यदि सही दिशा, संसाधन और प्रेरणा दी जाए तो भारत का हर राज्य इनोवेशन और स्टार्टअप का हब बन सकता है। मध्य प्रदेश इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, और आने वाले वर्षों में देश के शीर्ष नवाचार राज्यों में गिना जा सकता है।
- आचार्य ने बताया कि भारत की वर्तमान स्कूली शिक्षा प्रणाली में उद्यमिता का समावेश सीमित है, लेकिन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के आने से हालात बदलेंगे।
- उन्होंने कहा, स्कूली स्तर से ही यदि छात्रों को नवाचार और व्यवसायिक सोच के लिए प्रेरित किया जाए, तो आने वाली पीढ़ी समस्याओं का समाधान देने वाली होगी, न कि केवल नौकरी की खोज करने वाली।
स्टार्टअप्स के लिए युवाओं को सलाह
- EDII के निदेशक सत्य रंजन आचार्य युवाओं को स्टार्टअप्स के लिए जरूरी सीख दी। कहा, युवा उद्यमियों को नेटवर्किंग कम्युनिटी का हिस्सा बनना चाहिए। इससे न सिर्फ विचारों को मान्यता मिलती है, बल्कि सहयोगी संसाधन भी मिलते हैं। बाजार और निवेशकों के प्रति समझ बढ़ती है। उनकी जरूरतें जानने का मौका मिलता है।
- सत्य रंजन आचार्य ने कहा, स्कूल कॉलेज में ही छात्रों को बाजार की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरित करना चाहिए। नेटवर्क से जुड़कर वे अपनी सोच को वैश्विक पहचान दिला सकते हैं।
EDII का उद्यमिता में योगदान
ईडीआईआई न केवल एक 42 वर्ष पुराना राष्ट्रीय संसाधन संस्थान है, बल्कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त Center of Excellence भी है। आचार्य ने स्पष्ट किया कि संस्थान का उद्देश्य केवल उद्यमी पैदा करना नहीं, बल्कि युवाओं में समस्या समाधान की समझ विकसित करना और उनमें जोखिम लेने की मानसिकता डेलवप करना है। EDII युवाओं में बाजार विश्लेषण क्षमता जैसे गुण डेलवप करने में भी मदद करता है।
SVEP योजना और राज्यस्तरीय पहल
मध्य प्रदेश में ईडीआईआई ने Start-up Village Entrepreneurship Programme (SVEP) के तहत 9 ब्लॉकों में नवाचार आधारित उद्यमिता को बढ़ावा दिया है। मंडला के बीजाडांडी और बालाघाट जिले के लालबर्रा में परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं। जबकि, श्योपुर के कराहल, मझौली, राजपुर, समनापुर, सोहागपुर, सोंडवा, थांदला में भी परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। इन प्रयासों से न केवल ग्रामीण युवाओं को रोजगार मिला है, बल्कि ग्राम स्तर पर आर्थिक आत्मनिर्भरता भी विकसित हो रही है।