Sports Award 2025: 82 खिलाड़ियों का सम्मान, भावना डेहरिया का विक्रम अवॉर्ड होल्ड; जानें वजह

खेल अलंकरण समारोह: मध्यप्रदेश में 82 खिलाड़ियों का सम्मान, भावना डेहरिया का विक्रम अवॉर्ड होल्ड
X

खेल अलंकरण समारोह: मध्यप्रदेश में 82 खिलाड़ियों का सम्मान, भावना डेहरिया का विक्रम अवॉर्ड होल्ड

मध्यप्रदेश सरकार ने शिखर खेल अलंकरण समारोह में 82 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। भावना डेहरिया का विक्रम अवॉर्ड हाईकोर्ट के स्टे के कारण होल्ड। पढ़ें पूरी खबर।

Madhya Pradesh Sports Award 2025: मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया। भोपाल के रविंद्र भवन में मंगलवार, 5 अगस्त को आयोजित शिखर खेल अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 11 खिलाड़ियों को विक्रम अवॉर्ड, 11 को एकलव्य अवॉर्ड, 3 कोचों को विश्वामित्र अवॉर्ड और एक को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान दिया।

मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह में 38वें नेशनल गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मध्यप्रदेश के 82 पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। इनमें 34 स्वर्ण, 25 रजत और 23 कांस्य पदक विजेता शामिल हैं।

भावना डेहरिया का विक्रम अवॉर्ड स्टे पर

छिंदवाड़ा की पर्वतारोही भावना डेहरिया को विक्रम अवॉर्ड 2023 के लिए चुना गया था, लेकिन इंदौर हाईकोर्ट के स्टे के चलते उनका यह सम्मान होल्ड कर दिया गया है। उनके चयन को पर्वतारोही मधुसूदन पाटीदार ने कोर्ट में चुनौती दी है। पाटीदार ने बताया कि 2017 में उन्होंने एवरेस्ट फतह की है और 2023 में विक्रम पुरस्कार के लिए आवेदन किया था।

खेल विभाग ने कोर्ट को बताया कि विक्रम अवॉर्ड के नियम अनुसार आवेदन करने की अधिकतम सीमा पांच वर्ष है, और भावना डेहरिया का आवेदन इस नियम के अंतर्गत आता है। वहीं, मधुसूदन का आवेदन समय-सीमा से बाहर था। कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब न मिलने के कारण फिलहाल स्पेशल एडवेंचर अवॉर्ड पर स्टे जारी रखा है।

अनुभवी कोचों को मिला विश्वामित्र सम्मान

इस अवसर पर राज्य के तीन अनुभवी कोचों को विश्वामित्र अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करने के योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया।

सीएम बोले - खिलाड़ी जीवन का उच्चतम मापदंड

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समारोह काे संबोधित करते हुए कहा, खिलाड़ी भावना से जिंदगी बदल जाती है। भगवान राम ने जंगल में तप कर जिस तरह से अपने जीवन का उद्देश्य पाया, वैसे ही खिलाड़ी परिश्रम और अनुशासन की बदौलत राष्ट्र को गौरवान्वित करते हैं। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, आने वाले समय में मध्यप्रदेश खेलों के क्षेत्र में देश का नंबर 1 राज्य बनेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story