मध्य प्रदेश में मौसम के दो सिस्टम एक्टिव: MP में पचमढ़ी सबसे ठंडा, कई जगह बूंदाबांदी के आसार

mp में ठंड का कहर
मध्य प्रदेश में ठंड एक बार फिर दस्तक देने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस समय दो मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं, जिसकी वजह से कई जिलों में घने बादल छाए हुए हैं और खासकर विंध्य क्षेत्र में सुबह-सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है। ठंड के इस मौसम में पचमढ़ी एक बार फिर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर बना रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी तापमान तेजी से गिरा है। नौगांव में 8.2°C, नरसिंहपुर और मंदसौर में 8.6°C, शाजापुर में 8.8°C, जबकि राजगढ़ में 9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। राजधानी भोपाल में भी ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है, जहां रात का तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। राहत की बात यह है कि आने वाले पांच दिनों तक शीतलहर चलने का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जिससे ठंड से पूरी राहत नहीं मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नवंबर के अंत और दिसंबर के पहले सप्ताह में ठंड और तेज होने की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में पारा और नीचे जाने की उम्मीद है और प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा सकती है।
