MP Samagra Portal बंद: 5 अक्टूबर तक अटकी रहेगी समग्र आईडी और e-KYC की सुविधा; जानें वजह

5 अक्टूबर तक अटकी रहेगी समग्र आईडी और e-KYC की सुविधा; जानें वजह
X
समग्र पोर्टल को लंबे समय से सर्वर की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। यही कारण है कि इसे नए सर्वर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर शिफ्ट किया जा रहा है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी दस्तावेज बनवाने का अहम साधन समग्र पोर्टल (Samagra Portal) इन दिनों आवेदकों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। तकनीकी खामियों से जूझ रहे इस पोर्टल को अब 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक पूरी तरह बंद किया जाएगा। इस दौरान समग्र आईडी (Samagra ID), ई-केवाईसी (e-KYC) और अन्य जरूरी सेवाएं ठप रहेंगी।

तकनीकी समस्या और अपडेशन वर्क

सूत्रों के अनुसार, समग्र पोर्टल को लंबे समय से सर्वर की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। यही कारण है कि इसे नए सर्वर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर शिफ्ट किया जा रहा है। शुक्रवार शाम 7 बजे से शुरू होने वाला यह शटडाउन करीब तीन दिन तक चलेगा।

हर दिन हजारों लोग प्रभावित

केवल भोपाल में ही रोज़ाना 300 से अधिक समग्र आईडी आवेदन लोक सेवा और निजी केंद्रों पर किए जाते हैं। ऐसे में यह शटडाउन सीधे हजारों नागरिकों को प्रभावित करेगा, खासकर उन लोगों को, जो सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दस्तावेज बनवाने की प्रक्रिया में हैं।

समग्र पोर्टल का महत्व

मध्यप्रदेश की सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए समग्र आईडी (Samagra ID) अनिवार्य है। यह राज्य के हर नागरिक की एक पहचान है, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे उन तक पहुँचता है। खास बात यह है कि अब राज्य से बाहर रह रहे नागरिक भी समग्र आईडी बनवा सकते हैं। यही वजह है कि पोर्टल का बंद होना लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी करेगा।

सरकार की तैयारी

सरकार का दावा है कि सर्वर अपग्रेडेशन के बाद पोर्टल की कार्यक्षमता और तेज़ होगी, जिससे आने वाले समय में दस्तावेज़ बनवाने की प्रक्रिया और भी सुगम हो जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story