MP RTO ने दी खुशखबरी: अब घर बैठे मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन और परमिट की सुविधा

MP RTO Online Services 2025: मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए 51 सेवाओं को फेसलेस (पूरी तरह ऑनलाइन) कर दिया है। पहले सिर्फ 20 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध थीं, लेकिन अब 31 नई सेवाओं को जोड़कर यह संख्या 51 हो गई है। इसका सीधा फायदा प्रदेश के लाखों वाहन मालिकों और ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों को होगा।
इन नई सेवाओं में लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन और वाहन परमिट से जुड़ी ज्यादातर प्रक्रियाएं शामिल हैं। अब नागरिकों को इन कामों के लिए आरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान आवेदक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, ताकि किसी भी तरह के दलाल या भ्रष्टाचार की संभावना खत्म हो सके।
किन-किन सेवाओं पर होगा फायदा?
लर्निंग लाइसेंस सेवाएं – नया लाइसेंस बनवाना, पता/नाम/फोटो बदलवाना, डुप्लीकेट लाइसेंस, प्रमाणित प्रति लेना।
ड्राइविंग लाइसेंस सेवाएं – रिन्यूअल, डुप्लीकेट लाइसेंस, नाम/जन्मतिथि बदलना, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट, सैनिकों को नया लाइसेंस आदि।
वाहन रजिस्ट्रेशन सेवाएं – नया पंजीकरण, डुप्लीकेट आरसी, एनओसी, टैक्स और फीस का ऑनलाइन भुगतान, वाहन ट्रांसफर, फिटनेस सर्टिफिकेट आदि।
परमिट सेवाएं – नया परमिट, नवीनीकरण, डुप्लीकेट, सरेंडर, ट्रांसफर, अस्थायी/विशेष परमिट, मौसमी कारोबार व शादियों के लिए अस्थायी परमिट।
कंडक्टर लाइसेंस – अब ये सेवाएं भी पूरी तरह ऑनलाइन उपलब्ध होंगी।
ऑनलाइन गलती सुधारने की सुविधा
अगर आवेदन में कोई गलती होती है तो विभाग पोर्टल पर आपत्ति दर्ज करेगा और इसकी जानकारी एसएमएस के जरिए आवेदक को मिलेगी। इसके बाद सुधार भी ऑनलाइन ही करना होगा।
जो लोग खुद आवेदन नहीं कर सकते, वे निर्धारित शुल्क देकर MP Online और CSC सेंटर से भी आवेदन करा सकते हैं। प्रदेश में ऐसे एक लाख से ज्यादा सेंटर हैं जो वाहन और सारथी सिस्टम से इंटीग्रेटेड हैं।
