Weather Update: MP में अगले 3 दिन भारी बारिश, 14 जिलों में अलर्ट; बड़वानी नपा अध्यक्ष की कार बही

एमपी के इन जिलों में फिर बारिश का अलर्ट।
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिन तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार, 17 अगस्त को 14 जिलों में अलर्ट जारी किया है। खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी और धार में 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है। बड़वानी जिले में शनिवार को हुई तेज बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। राजपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष आकाश बर्मन की कार बह गई।
17 अगस्त का पूर्वानुमान
खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में 17 अगस्त को 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है। इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना में भारी बारिश का अलर्ट। भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।
18 अगस्त का अलर्ट
बड़वानी और बुरहानपुर के लिए रेड अलर्ट, 8 इंच से अधिक बारिश की संभावना। खरगोन, खंडवा और धार ऑरेंज अलर्ट पर। इंदौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना और सिवनी को येलो अलर्ट पर रखा गया।
19 अगस्त का पूर्वानुमान
झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश की संभावना।
राज्य के अन्य हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश।
शनिवार की बारिश से नुकसान
बड़वानी जिले में शनिवार को भी तेज बरसात हुई है। जिले के ज्यादातर नदी-नाले उफान पर हैं। राजपुर में नगर पालिका उपाध्यक्ष आकाश बर्मन की कार तेज बहाव में बह गई। भोपाल, शाजापुर, खरगोन, धार, सिवनी समेत अन्य जिलों में भी बारिश दर्ज की गई।
मौसम वैज्ञानिक का विश्लेषण
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मानसूनी ट्रफ रेखा जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, गुना और बैतूल से गुजर रही है। निम्न दाब क्षेत्र और चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। 18 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव तंत्र विकसित होगा। इससे राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में और बारिश बढ़ सकती है।
