MP Police Transfer: 5 दिन में 10,482 पुलिसकर्मियों का तबादला, थानों में दागी जवानों की नो एंट्री

मध्य प्रदेश पुलिस तबादला, MP police transfer 2025, DSP transfer MP, SDOP ASP transfer,
X

पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले, DSP, SDOP और ASP रैंक के 114 अधिकारियों की नई पोस्टिंग 

मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में ऐतिहासिक तबादला अभियान चला। महज 5 दिन में 10,482 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर हुए हैं। डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश पर दागी पुलिसकर्मी थानों से हटाए गए हैं।

Police Transfer in MP : मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर फेरबदल हुए हैं। विभाग ने महज 5 दिन के अंदर 10,482 पुलिसकर्मी ट्रांसफर कर दिए। डीजीपी कैलाश मकवाना के निर्देश पर यह कार्रवाई पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता, निष्पक्षता और कानून व्यवस्था में सुधार के उद्देश्य से की गई है। करीब 1100 थानों से दागी पुलिसकर्मियों को हटाया गया है।

मध्य प्रदेश गृह विभाग के इस ट्रांसफर अभियान में सब इंस्पेक्टर (SI), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), प्रधान आरक्षक (Head Constable) और आरक्षक (Constable) स्तर तक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।

MP Police Transfer: प्रमुख शहरों में ट्रांसफर आंकड़े

जिला / कमिश्नरेट

ट्रांसफर संख्या

इंदौर

1029

ग्वालियर

828

भोपाल

699

जबलपुर

535

नर्मदापुरम

372

अन्य जिलों में

शेष (9019+)

Police Transfer Policy : थानों में अब 'दागी' नहीं
पुलिस मुख्यालय से जारी तबादला आदेशों के बाद सख्त गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया कि भ्रष्टाचार, मारपीट या अवैध गतिविधियों में शामिल पुलिस कर्मचारियों थाने या क्राइम ब्रांच में पदस्थ नहीं किया जाएगा। ऐसे पुलिसकर्मी भी थानों से बाहर होंगे, जिनके खिलाफ कोर्ट केस या आपराधिक जांच लंबित है।

DGP ने बताई ट्रांसफर की वजह
डीजीपी कैलाश मकवाना ने इतने व्यापक स्तर पर हुए तबादलों पर कहा है कि यह कदम पुलिस व्यवस्था में सुधार, निष्पक्षता और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से किए गए हैं। लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों की अदला-बदली से कार्यक्षमता और जनता में विश्वास बढ़ता है।

ऐसे पुलिसकर्मी हटाए गए
पुलिस सूत्रों की मानें तो एक ही थाने या सर्किल में 4-5 साल से जमे अधिकारियों की नई पोस्टिंग की गई है। पुलिस विभाग में ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों की संख्या 10,482 मिली है।

7 दिन में ज्वाइनिंग के निर्देश
तबादला प्रक्रिया सीधे पुलिस मुख्यालय (PHQ) की निगरानी में संपन्न कराई गई है। स्पेशल डीजी प्रशासन शाखा आदर्श कटियार ने 11 जून 2025 को दिशा निर्देश जारी कर 16 जून तक तबादला प्रक्रिया पूरी करने को निर्देशित किया था। नवनियुक्त एसआई और आरक्षकों को भी 7 दिन में ज्वाइन के निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story