पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाला: 22 आरोपी चिन्हित, 21 केस दर्ज, अब आधार कार्ड वेण्डरों की होगी जांच

MP Police Bharti Scam: मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक (G.D. एवं रेडियो शाखा) भर्ती परीक्षा 2023 में हुए फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक 22 आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनमें सॉल्वर और आधार कार्ड वेंडर दोनों शामिल हैं। इन पर राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 21 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) अंशुमान सिंह ने भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरक्षक भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा MP कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 6.52 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान मुरैना में 5 अभ्यर्थियों की जगह दूसरों को परीक्षा में बैठाया गया था। इसके बाद मामले की गहराई से जांच की गई।
आधार कार्ड में बायोमेट्रिक बदलाव से किया गया फर्जीवाड़ा
जांच में सामने आया कि कई उम्मीदवारों ने परीक्षा से पहले और परीक्षा के तुरंत बाद अपने आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डेटा दो बार बदला। इनपर संदेह जताते हुए उनके फिंगरप्रिंट, हस्ताक्षर और हैंडराइटिंग का मिलान कराया गया, जिसमें अंतर पाया गया।
21 फरवरी 2025 को पुलिस मुख्यालय ने निर्देश दिए थे कि अंतिम चयन परिणाम के बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक व आधार हिस्ट्री वेरिफिकेशन दोबारा किया जाए।
इन जिलों में सबसे अधिक केस
- मुरैना: 7 केस
- शिवपुरी: 6 केस
- श्योपुर: 2 केस
- दतिया, ग्वालियर, इंदौर, अलीराजपुर, राजगढ़ और शहडोल: 1-1 केस
बिहार का एक व्यक्ति सॉल्वर के रूप में पकड़ा गया है।
IG अंशुमान सिंह बोले- CBI जांच की नहीं जरूरत
पुलिस का मानना है कि आरोपियों की संख्या सीमित है और राज्य पुलिस जांच को प्रभावी तरीके से अंजाम दे रही है। ऐसे में CBI जांच की आवश्यकता नहीं है। पुलिस अब उन आधार कार्ड वेंडरों की भूमिका की भी जांच करेगी जिन्होंने आर्थिक लाभ के लिए बिना सत्यापन के बायोमेट्रिक बदलाव किया।
CM मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े की सूचना पर तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"