सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान: पुलिस विभाग में होंगी 20 हजार नियुक्तियां, भर्ती बोर्ड का होगा गठन

पुलिस विभाग में होंगी 20 हजार नियुक्तियां, भर्ती बोर्ड का होगा गठन
X
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड का गठन किया जाएगा, जो 2026 से भर्ती की पूरी जिम्मेदारी संभालेगा। वर्ष 2025 में प्रारंभिक भर्तियां कर्मचारी चयन मंडल (ESB) के माध्यम से की जाएंगी।

भोपाल में आयोजित राज्य कर्मचारी संघ के दीपावली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के युवाओं और कर्मचारियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन वर्षों में मध्य प्रदेश पुलिस के 20 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। यह कदम राज्य की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा आगामी सिंहस्थ कुंभ 2028 की सुरक्षा तैयारियों को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड का गठन किया जाएगा, जो 2026 से भर्ती की पूरी जिम्मेदारी संभालेगा। वर्ष 2025 में प्रारंभिक भर्तियां कर्मचारी चयन मंडल (ESB) के माध्यम से की जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया में कांस्टेबल से लेकर उप-निरीक्षक (Sub-Inspector) तक के पद शामिल होंगे। पूरा चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और ऑनलाइन आवेदन प्रणाली से होगा ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे।

अब एक परीक्षा से कई नौकरियों का मौका!

डॉ. मोहन यादव ने युवाओं को राहत देते हुए एक बड़ा ऐलान किया — अब अलग-अलग विभागों की परीक्षाओं की तैयारी करने की जरूरत नहीं होगी। प्रदेश में जल्द ही “एकीकृत परीक्षा प्रणाली (Integrated Exam System)” लागू की जाएगी।

इस प्रणाली के तहत प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) सभी विभागों के लिए समान होगी। मुख्य परीक्षा (Mains) और साक्षात्कार (Interview) संबंधित विभागों की आवश्यकताओं के अनुसार अलग-अलग होंगे।

यह नई व्यवस्था समय की बचत करेगी और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता व दक्षता लाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस और MPPSC जैसे विभाग अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करते हैं, जिससे उम्मीदवारों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। नई प्रणाली लागू होने के बाद युवाओं को एक परीक्षा से अनेक अवसर मिलेंगे।

क्रियान्वयन की दिशा में बड़ा कदम

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। यह प्रणाली वर्ष 2026 से लागू करने की योजना है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार वेतन विसंगति, पदोन्नति, महंगाई भत्ता (DA) और पेंशन व्यवस्था में भी सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story