MP Pension New Rules: अब बेटी को मिलेगा माता-पिता की पेंशन में अधिकार, 1 अप्रैल से होंगे नए नियम लागू

अब बेटी को मिलेगा माता-पिता की पेंशन में अधिकार, 1 अप्रैल से होंगे नए नियम लागू
X

MP Pension New Rules

राज्य सरकार पेंशन नियमों में ऐतिहासिक बदलाव करने जा रही है, जिसके तहत अब माता-पिता की पेंशन में बेटी को भी अधिकार मिलेगा। यह नए नियम 1 अप्रैल से लागू किए जाएंगे।

मध्यप्रदेश की बेटियों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य सरकार पेंशन नियमों में ऐतिहासिक बदलाव करने जा रही है, जिसके तहत अब माता-पिता की पेंशन में बेटी को भी अधिकार मिलेगा। यह नए नियम 1 अप्रैल से लागू किए जाएंगे। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसे कैबिनेट में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।

प्रस्तावित नियमों के अनुसार, यदि किसी परिवार में पुत्र मौजूद है, लेकिन बेटी उससे बड़ी है, तो परिवार पेंशन की पहली पात्रता बेटी को ही मिलेगी। यह बदलाव सामाजिक समानता की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इसके अलावा अविवाहित पुत्री, विधवा पुत्री और तलाकशुदा पुत्री को आजीवन परिवार पेंशन देने का प्रावधान किया गया है।

नए नियमों में दिव्यांगजनों का भी विशेष ध्यान रखा गया है। जो पुत्र, पुत्री या भाई आजीविका कमाने में पूरी तरह से अक्षम हैं, उन्हें भी परिवार पेंशन की पात्रता दी जाएगी। सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी आश्रित को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।

मौजूदा व्यवस्था के अनुसार, पेंशन सेवानिवृत्त कर्मचारी को जीवनभर मिलती है। ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) में यह अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत होती है, जबकि एनपीएस में एन्युटी के आधार पर पेंशन तय होती है। वहीं यूपीएस में निश्चित पेंशन का प्रावधान है। कर्मचारी की मृत्यु के बाद परिवार पेंशन पहले पत्नी को और पति-पत्नी दोनों के निधन के बाद अवयस्क बच्चों को मिलती है।

नए पेंशन नियम लागू होने के बाद बेटियों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और उन्हें परिवार में बराबरी का अधिकार मिलेगा। सरकार का यह फैसला महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story