MP Transfer: मध्य प्रदेश में 509 पटवारियों के ट्रांसफर, 15 दिन में जॉइनिंग के आदेश, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश में 509 पटवारियों के ट्रांसफर, 15 दिन में जॉइनिंग के आदेश
MP Patwari Transfer List : मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर लगातार जारी है। इस बार राजस्व विभाग ने एक साथ 509 पटवारियों के तबादले कर दिए हैं। यह आदेश शासन स्तर से जारी किया गया है और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी पटवारियों को 15 दिनों के भीतर अपने नवीन पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। जो पटवारी समयसीमा के भीतर योगदान नहीं देंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
MP Patwari Transfer: ये रही पूरी लिस्ट
कलेक्टरों को दिए गए निर्देश
शासन ने यह तबादले राजस्व व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सेवा वितरण में तेजी लाने के उद्देश्य से किए हैं। सभी संबंधित जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूर्ण करवाएं।