MP Transfer List: पंचायत विभाग में बड़ा फेरबदल, CEO-ACEO और BDO स्तर के 70 से अधिक अधिकारी बदले; देखें सची

MP Transfer News, MP Transfer List, MP Patwari transfer, पटवारियों के तबादले, पटवारी ट्रांसफर लिस्ट।
X

मध्य प्रदेश में 509 पटवारियों के ट्रांसफर, 15 दिन में जॉइनिंग के आदेश 

मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में थोकबंद तबादले। 30 से अधिक जनपद CEO, 22 BDO और 23 ACEO की नई पोस्टिंग की गई है। देखें तबादला सूची

MP Panchayat Department Transfer : मध्य प्रदेश शुक्रवार (6 जून) को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 70 से अधिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 26 जनपद CEO, 23 अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ (ACEO) और 22 ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) शामिल हैं। तबादला सूची में नीमच के जनपद सीईओ आकाश धुर्वे का नाम भी शामिल है। इनके खिलाफ एक युवती ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है।

मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव हृदयेश श्रीवास्तव द्वारा तबादला सूची में ऐसे ज्यादा नाम ऐसे अफसरों के शामिल हैं, जो वर्षों से एक ही कार्यालय में जमे हुए हैं। बताया कि इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक चुस्ती, विकास योजनाओं की निगरानी और बेहतर कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना है। इससे जनपद स्तर पर योजनाओं की निगरानी और स्थानीय विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।

जनपद CEO की तबादला सूची




23 अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन के तबादले

मध्य प्रदेश पंचायती राज विभाग ने 23 अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (ACEO) और 23 ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसरों (BDO) के भी तबादले किए हैं। कई अधिकारियों को प्रभारी जनपद पंचायत CEO का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

ACEO और BDO की ट्रांसफर लिस्ट







WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story