MP News: मोहन सरकार ने तबादले की समय सीमा बढ़ाई, 10 जून तक 50 हजार कर्मचारियों के होंगे ट्रांसफर

मैहर पंचायत सचिव तबादला 2025, Madhya Pradesh Panchayat Transfer, Maihar News, Maihar Panchayat Secretary Transfer,
X

 MP में पंचायत सचिवों के थोकबंद तबादले, मैहर कलेक्टर ने 43 ग्राम सेक्रेटरी बदले। 

transfer of employees: मध्यप्रदेश सरकार ने तबादलों की प्रक्रिया को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य और जिला स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों के ट्रांसफर पर लगा प्रतिबंध 10 जून 2025 तक के लिए हटा दिया गया है।

transfer of employees: मध्यप्रदेश सरकार ने तबादलों की प्रक्रिया को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य और जिला स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों के ट्रांसफर पर लगा प्रतिबंध 10 जून 2025 तक के लिए हटा दिया गया है। यानी अब विभागों में तबादलों की रफ्तार तेज हो चुकी है और 50,000 से ज्यादा शासकीय सेवकों के तबादले अगले कुछ दिनों में होने जा रहे हैं।

पहले तबादलों की समयसीमा 30 मई तक थी, लेकिन कैबिनेट की बैठक में कुछ मंत्रियों की मांग पर यह बढ़ाकर 10 जून कर दी गई है। कई विभागों में अभी तक तबादला सूचियां पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाई थीं, ऐसे में अब उन्हें तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इन विभागों में अब आएंगी तबादला सूचियां

  • स्कूल शिक्षा विभाग
  • महिला एवं बाल विकास
  • वाणिज्य कर विभाग
  • वन विभाग
  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास

इन विभागों में या तो अब तक तबादला सूची जारी नहीं हो सकी थी या प्रक्रिया अधूरी रह गई थी। अब अफसरों के बंगलों पर सिफारिशी चिट्ठियों की भीड़ बढ़ने लगी है। विधायकों और सांसदों के पत्रों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story