MP News Live Today 18 June 2025: मध्यप्रदेश की ताजा खबरें- एक क्लिक में पढ़ें

मध्यप्रदेश की ताजा खबरें- एक क्लिक में पढ़ें
X
MP News Live: मध्य प्रदेश की बुधवार (18 जून) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, ट्रांसफर, अपराध, मौसम, और अन्य खबरों पर नजर।

MP News Live Today : मध्य प्रदेश में बुधवार (18 जून) को कहा क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।

MP News 18 June 2025 ताज़ा अपडेट्स

Live Updates

  • 18 Jun 2025 7:38 PM

    सीएम हाउस में 20 को प्रदेश स्तरीय गौ-शाला सम्मेलन

    भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में 20 जून शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय गौ-शाला सम्मेलन होगा। दोपहर 12 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव, पशुपालन मंत्री लखन पटेल के अलावा समस्त जिलों के गौ-शाला संचालक और प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने बताया, सम्मेलन में गौ-शालाओं में गौवंश के व्यवस्थापन के लिए लगभग 50 करोड़ की राशि अंतरित की जाएगी। आचार्य विद्यासागर जीव दया गौ-सेवा सम्मान योजना के अंतर्गत चयनित गौ-शालाओं एवं संस्थाओं को गौ-सेवा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 

  • 18 Jun 2025 7:33 PM

    बिजली कंपनी: परीक्षा में सफल युवाओं का दस्तावेज परीक्षण 23 से

    मध्य प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों, पॉवर मैनेजमेंट कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी और जनरेशन कंपनी के तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के 1974 पदों के लिए सफल उम्मीदवारों के दस्तावेज परीक्षण 23 जून से होंगे। उन्हें सूचना भेज दी गई है। उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर रीजनल मुख्यालयों और कंपनी मुख्यालयों पर 23 जून से 15 जुलाई तक दी गई तारीख पर दस्तावेज परीक्षण के लिए पहुंचना होगा। दस्तावेजों के परीक्षण के बाद नियुक्ति पत्र एवं पदस्थी के बारे में कार्रवाई की जाना है।

  • 18 Jun 2025 2:25 PM

    राजा रघुवंशी हत्याकांड: आरोपी राज के दादी की सदमे में मौत  

    राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी बनाए गए राज कुशवाहा के दादी की सदमे से मौत हो गई। शिलॉंग पुलिस मामले की जांच के लिए इंदौर पहुंची हुई है। कल राजा रघुवंशी के परिजनों से पूछताछ की गई थी। आज सोमन रघुवंशी के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। 

  • 18 Jun 2025 2:22 PM

    मैहर : नारायण त्रिपाठी ने जन्मदिन पर निकाली रैली   

    मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने बुधवार को जन्मदिन पर 150 गाड़ियों का काफिला लेकर मैहर पहुंचे। इस दौरान झुकेही से मैहर तक समर्थकों उनका जगह-जगह स्वागत किया। मैहर में वह समर्थकों को संबोधित करेंगे। 

  • 18 Jun 2025 2:18 PM

    राजा रघुवंशी हत्या: सोमन के घर पहुंची शिलॉन्ग पुलिस, परिजनों से पूछताछ 
    इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्या मामले की जांच के लिए शिलॉन्ग पुलिस बुधवार को इंदौर स्थित सोनम रघुवंशी के घर पहुंची। तीन पुलिस अधिकारी सोनम के परिजना से पूछताछ कर रहे हैं। यही पुलिस अधिकारी कल राजा रघुवंशी के घर भी गए थे।

  • 18 Jun 2025 10:45 AM

    CM मोहन यादव जाएंगे दिल्ली
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार (18 जून) को नई दिल्ली की दौरे पर रहेंगे। CM मोहन 11.00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में ग्रामीण रंग- पर्यटन संग कार्यक्रम में शामिल होंगे। 2.30 से 03.30 बजे तक सीएम हाउस में राजस्व प्राप्तियों के संबंध में बैठक करेंगे। 5.30 बजे से दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। 7.30 बजे ग्वालियर में रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

  • 18 Jun 2025 10:42 AM

    एमपी कांग्रेस का 25 जून को सामूहिक उपवास
    ग्वालियर में डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर मचे विवाद के बीच अब कांग्रेस प्रदेश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन करेगी। एमपी कांग्रेस 23 से 25 जून तक प्रदेश भर में इस मुद्दे पर जनजागरण अभियान चलाएगी। 23 जून को कांग्रेस के सभी नेता कार्यकर्ता घर-घर जाकर संविधान की चर्चा करेंगे। 24 जून को किसी भी एक मोहल्ले, बस्ती में वंचित वर्ग के लोगों के साथ सामूहिक भोजन करेंगे। और संविधान की चर्चा करेंगे। 25 जून को सभी विधायक, जिलाध्यक्ष और सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा ग्वालियर में सामूहिक उपवास किया जाएगा।

  • 18 Jun 2025 10:40 AM

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चले लात-घूंसे
    भोपाल में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की बैठक में जमकर विवाद हुआ। मंगलवार को 9 मसाला रेस्टोरेंट में मध्य विधानसभा के ब्लॉकों की बैठक रखी गई थी। इसमें शामिल होने कांग्रेस नेता सैयद साजिद अली समर्थकों के साथ पहुंचे। यहां विधायक आरिफ मसूद के समर्थकों के साथ साजिद के समर्थकों का विवाद हो गया। बैठक में भोपाल जिले की पर्यवेक्षक यशोमती ठाकुर, विधायक महेश परमार, दिलीप सिंह गुर्जर, कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना मौजूद थे।

  • 18 Jun 2025 10:39 AM

    आज इन जिलों में बारिश
    मध्यप्रदेश के इंदौर, झाबुआ, धार, देवास हित 19 जिलों में मानसून की एंट्री हो गई है। अगले 24 घंटे के अंदर यह भोपाल, उज्जैन-जबलपुर में भी पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने बुधवार को धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में हल्की बारिश, तेज आंधी और गरज-चमक वाला मौसम रहेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story