Jabalpur News: बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अंजू भार्गव ने अपने पद से दिया इस्तीफा, दृष्टिबाधित महिला से बदसलूकी का वीडियो हुआ था वायरल

Jabalpur BJP Vice President Anju Bhargava Resigns
X

वायरल वीडियो विवाद के बाद BJP की जबलपुर उपाध्यक्ष अंजू भार्गव ने छोड़ा पद।

MP News: जबलपुर में दृष्टिबाधित महिला से कथित अभद्रता के वायरल वीडियो के बाद BJP जिला उपाध्यक्ष अंजू भार्गव ने पार्टी की छवि बचाने के लिए इस्तीफा दे दिया।

Jabalpur BJP Vice President Resigns: मध्यप्रदेश के जबलपुर से भारतीय जनता पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा करने वाला मामला सामने आया है। BJP की जिला उपाध्यक्ष अंजू भार्गव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह कदम उस समय उठाया गया, जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वे एक दृष्टिबाधित महिला के साथ कथित तौर पर अभद्रता और मारपीट करती नजर आ रही हैं।

पार्टी की छवि बचाने का दिया हवाला

अंजू भार्गव ने अपना इस्तीफा भाजपा शहर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर को सौंपा। इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि हालिया विवाद से पार्टी की छवि को नुकसान न पहुंचे, इसलिए वह नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी और संगठन के हित में लिया गया है।


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह पूरा मामला तब सामने आया, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में अंजू भार्गव एक दृष्टिबाधित महिला पर चिल्लाते हुए दिख रही हैं। कथित तौर पर वे महिला का चेहरा पकड़ती हैं, हाथ मरोड़ती हैं और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करती हैं। वीडियो में वे महिला पर बच्चों को लाकर ‘धंधा’ कराने और उनसे पैसे कमाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाती नजर आती हैं।

भाजपा ने जारी किया था शो-कॉज नोटिस

वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अंजू भार्गव को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। पार्टी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए। बढ़ते राजनीतिक दबाव और सार्वजनिक आलोचना के बीच आखिरकार उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया।

चर्च परिसर में हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक यह घटना जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित एक चर्च में हुई। यहां दृष्टिबाधित बच्चों के लिए भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

हिंदू संगठनों के प्रदर्शन से बढ़ा तनाव

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

राजनीतिक गलियारों में तेज हुई चर्चा

इस घटना के बाद भाजपा की अंदरूनी राजनीति और संगठनात्मक अनुशासन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। विपक्षी दल भी इस मुद्दे पर भाजपा को घेरने में जुट गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story