CM मोहन यादव आज करेंगे 200 करोड़ की सब्सिडी ट्रांसफर, तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन भी होगा

CM Dr. Mohan Yadav reiterated his promise to provide 10 hours of electricity a day to farmers.
X

CM डॉ. मोहन यादव ने किसानों को दिन में 10 घंटे बिजली देने का वादा दोहराया।

मुख्यमंत्री इस अवसर पर “मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना” के तहत हितग्राहियों को लाभ वितरण करेंगे और नए उद्यमियों को औद्योगिक क्षेत्रों में प्लॉट का आवंटन भी करेंगे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम भोपाल के होटल ताज में होने वाले एमएसएमई (Micro, Small and Medium Enterprises) सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप, उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और राज्यभर के कई उद्यमी मौजूद रहेंगे।

200 करोड़ की सब्सिडी का सिंगल क्लिक ट्रांसफर:

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के जरिए एमएसएमई यूनिट्स को अगस्त महीने तक की लगभग 200 करोड़ रुपए की सब्सिडी सीधे उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे। इस सम्मेलन से प्रदेश के सभी जिले वर्चुअली जुड़े रहेंगे, ताकि हर जिले के उद्यमी इसका लाभ और अपडेट प्राप्त कर सकें।

3 नए औद्योगिक क्षेत्रों का होगा भूमिपूजन:

सीएम डॉ. मोहन यादव इस मौके पर तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों और तीन कार्यालय भवनों का वर्चुअल भूमिपूजन भी करेंगे। इसके साथ ही एमएसएमई और ओएनडीसी (ONDC) के बीच एमओयू (MoU) साइन किया जाएगा, जिससे प्रदेश में डिजिटल व्यापार और ई-कॉमर्स को नई दिशा मिलेगी।

उद्यमियों को मिलेगा बड़ा लाभ

मुख्यमंत्री इस अवसर पर “मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना” के तहत हितग्राहियों को लाभ वितरण करेंगे और नए उद्यमियों को औद्योगिक क्षेत्रों में प्लॉट का आवंटन भी करेंगे। सम्मेलन में कई युवा उद्यमी और स्टार्टअप्स अपने अनुभव साझा करेंगे, जिससे प्रदेश के व्यापारिक माहौल को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने बताया कि यह सम्मेलन प्रदेश में उद्योग जगत के विकास और रोजगार सृजन की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story