मानसून सत्र का दूसरा दिन: कांग्रेस विधायकों ने भैंस के आगे बजाई बीन, बीजेपी का करारा जवाब

कांग्रेस विधायकों ने बजाई बीन।
MP Monsoon session: मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन पूरी तरह से राजनीतिक नाटकीयता और विरोध प्रदर्शनों के नाम रहा। कांग्रेस विधायकों ने सरकार की निष्क्रियता के प्रतीक स्वरूप बीन बजाकर अनोखा प्रदर्शन किया। एक विधायक भैंस की भूमिका में नजर आए, जबकि अन्य उनके आगे बीन बजाते दिखे। सदन का दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे लेकर सियासी हलकों में तीखी बहस शुरू हो गई है।
प्रदेश में भाजपा सरकार भैंस की तरह निष्क्रिय हो चुकी है। इसे न युवाओं के रोजगार की चिंता है न ही किसानों की फिक्र।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) July 29, 2025
- जनता #महंगाई से जूझ रही है,
- #युवा #रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं,
- किसान अपने हक के लिए #आंदोलन कर रहे हैं,
- OBC को 27% #आरक्षण अब तक नहीं मिला,
- लाड़ली… pic.twitter.com/pxmkzM2ENa
भैंस की तरह सोई है सरकार
कांग्रेस विधायकों का कहना है कि राज्य सरकार ओबीसी को 27% आरक्षण देने में विफल रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं, और जब वे सदन में सवाल उठाते हैं तो सरकार से जवाब तक नहीं मिलते। "हम सरकार को जगाने के लिए बीन बजा रहे हैं, क्योंकि यह भैंस की तरह गहरी नींद में है।"
कांग्रेस के आस्तीन के साँपों को नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।#RameshwarSharma#RsSpeaks pic.twitter.com/jSg4mo6iTn
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) July 29, 2025
“इंटरनेशनल सपेरे ढूंढ रहे आस्तीन के सांप”
कांग्रेस के इस अनोखे प्रदर्शन पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले कांग्रेस के इंटरनेशनल सपेरे राजधानी में आए थे और उन्होंने कहा था कि आस्तीन के सांप ढूंढने हैं। कांग्रेस अब उन्हीं सांपों को ढूंढने के लिए बीन बजा रही है।"
Live Updates
- 29 July 2025 2:37 PM
सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित
मंत्री विजय शाह को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण संबंधी समिति के लिए सदस्यों के निर्वाचन का प्रस्ताव करना था। लेकिन कांग्रेस विधायकों ने सदन में उनकी मौजूदगी का विरोध कर दिया। इसके चलते प्रस्ताव नहीं रखा जा सका।
इसके बाद मंत्री कृष्णा गौर ने पिछड़े वर्गों के कल्याण संबंधी समिति के लिए सदस्यों के निर्वाचन का प्रस्ताव रखा। फिर डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2025-26 के पहले अनुपूरक बजट को सदन में रखा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस पर 30 जुलाई को 2 घंटे चर्चा होगी। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही लंच ब्रेक के लिए स्थगित कर दी।
- 29 July 2025 1:24 PM
सीएम बोले-ओबीसी को 27% आरक्षण देंगे
सीएम ने कहा, हमारे राज्य में 27% ओबीसी आरक्षण के मामले में कांग्रेस बिना तथ्य के कमजोरी के आधार पर लाचार नियमों के आधार पर बात कर रही है। अब उस बात के आधार पर झूठ बोलती है कि हमें 27% आरक्षण दो। हम डंके की चोट पर कह रहे हैं कि 27 परसेंट आरक्षण देने वाले हैं और हमारे कई विभागों के अंदर जहां स्टे नहीं था, वहां 27 परसेंट आरक्षण दे दिया है लेकिन जहां जो कोर्ट में मामला अटका पड़ा है तो उसके लिए कोर्ट में भी हम सरकार का पक्ष रख रहे हैं।
- 29 July 2025 1:10 PM
टाइगर रिजर्व बफर जोन में शुरू होगी टाइगर सफारी
सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को बाघ दिवस की बधाई देते हुए कहा– पूरी दुनिया में जितने बाघ हैं, उसमें आधे से अधिक अपने देश के अंदर हैं। देश में सबसे ज्यादा बाघों का गौरव मध्यप्रदेश को है। हमारी सरकार बनने के बाद दो टाइगर रिजर्व डॉक्टर विष्णु श्रीधर वाकणकर रातापानी और माधव नेशनल पार्क बनाए गए। हम अपने टाइगर रिजर्व के बफर जोन में भी टाइगर सफारी भी प्रारंभ करेंगे। भारत के बाघों को कंबोडिया में विस्थापित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा– हमने बाघों को संरक्षित करके गौरव हासिल किया है।
- 29 July 2025 1:09 PM
कमलनाथ बोले– यहां आश्वासन और घोषणा की जा रही
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा- यहां केवल आश्वासन देकर घोषणाएं की जा रही हैं। यदि इन्हें पुरस्कार दिया जाए आश्वासन और घोषणाओं में, तो पहला पुरस्कार मिलेगा। आज की ही बात है, हर चीज में आश्वासन दिए जा रहे हैं। अगर किसी ने यह सवाल पूछा कि कितनी घोषणाएं शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव ने की हैं तो उसका कोई हिसाब किताब नहीं है।
ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा- यह आज न्याय का प्रश्न है। यह ओबीसी का प्रश्न नहीं है। मैं मानता हूं कि यह सामाजिक न्याय का प्रश्न है। इस पर कांग्रेस अपनी आवाज उठाती रहेगी।
ओबीसी आरक्षण का आधा अधूरा कानून लाने वाले मुख्यमंत्री के बयान पर कमलनाथ ने कहा- मैंने जो किया था, वह कोई छिपकर नहीं किया था, यह मामला तो आज पब्लिक में है।
- 29 July 2025 12:51 PM
कांग्रेस ने किया सदन से वॉक आउट
मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने जनप्रतिनिधियों पर हमले के मामलों में कार्रवाई नहीं होने की बात कही। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वाणिज्य कर विभाग से संबंधित पत्रों को पटल पर रखने का काम शुरू कर दिया। इस पर कांग्रेस विधायक भड़क गए और सदन से वॉक आउट कर दिया।
- 29 July 2025 12:50 PM
सदन में उठा लाड़ली बहना योजना के कैलेंडर का मुद्दा
सदन की कार्यवाही के दौरान विधायक अनुभा मुंजारे ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कैलेंडर वितरण नहीं होने का आरोप लगाया। मुंजारे ने कहा- 1 लाख 64 हजार कैलेंडर नहीं बांटे गए हैं। जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने माना कि कुछ जगह कैलेंडर नहीं बंट पाए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई की गई है।
