MP monsoon update: मध्यप्रदेश में विदाई से पहले मानसून की झड़ी, भोपाल-इंदौर रोड पर गाड़ियां थमीं

MP monsoon update
MP monsoon update: विदाई की तैयारी के बीच मध्यप्रदेश में मानसून अभी जमकर बरस रहा है। रविवार को भोपाल, बैतूल समेत 20 से ज्यादा जिलों में जोरदार बारिश हुई। भोपाल में ढाई इंच और बैतूल में 2 इंच से ज्यादा पानी गिरा। शाम को भोपाल-इंदौर रोड पर तेज बारिश से गाड़ियां रेंगती नजर आईं।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले 3 दिन तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि ग्वालियर-चंबल संभाग में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राहत की बात यह है कि फिलहाल प्रदेश में भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
बारिश से राजधानी भोपाल के भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोलने पड़े। रायसेन में करीब एक घंटे की बरसात ने जिला अस्पताल परिसर को तालाब में बदल दिया। मरीजों और परिजनों को आवाजाही में खासी दिक्कत हुई। यहां तक कि अस्पताल परिसर में चल रहा भंडारा भी रोकना पड़ा।
श्योपुर, सिवनी, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, शाजापुर, दमोह, सतना, बालाघाट समेत कई जिलों में देर रात तक बारिश होती रही। कहीं झमाझम तो कहीं रुक-रुककर फुहारों का दौर चला।
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून विदा हो जाएगा। फिलहाल 12 जिलों से मानसून लौट चुका है, जिनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और मंदसौर जैसे इलाके शामिल हैं। बाकी जिलों में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश देखने को मिलेगी।
गौरतलब है कि इस साल मानसून ने 16 जून को मध्यप्रदेश में दस्तक दी थी। सामान्यत: 6 अक्टूबर तक मानसून की विदाई हो जाती है, लेकिन इस बार नए सिस्टम बनने से विदाई की तारीख बढ़ सकती है।
