आज का मौसम: MP के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 15 अगस्त को IMD की चेतावनी

मध्यप्रदेश में 15 अगस्त तक फिर बरसेंगे बादल, भारी बारिश का अलर्ट
X

मध्यप्रदेश में 15 अगस्त तक फिर बरसेंगे बादल, भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन भारी बारिश है। आज (मंगलवार, 13 अगस्त) को कहां-कहां होगी बरसात ? जानें IMD का अलर्ट...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में पिछले 12 दिन से बारिश के दौर थमा हुआ है, लेकिन आज, 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण कुछ जिलों में फिर बरसात होने की संभावना है। 15 अगस्त को पूरे प्रदेश में तेज पानी गिर सकता है। एमपी में अब तक 29.7 इंच औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो वार्षिक कोटे (37 इंच) का 79% है।

13 अगस्त को कहां होगी बारिश

मध्य प्रदेश में 13 अगस्त को सीहोर, रायसेन, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांर्ढुना, बालाघाट, सिवनी, डिंडौरी, मंडला और अनूपपुर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। जबकि, अन्य जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।


14 अगस्त को कहां होगी बारिश

  • शहडोल, जबलपुर, रीवा, सागर – तेज बारिश
  • इंदौर, उज्जैन, देवास – हल्की बारिश
  • ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम – छिटपुट बौछारें

15 अगस्त से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, 15 अगस्त से पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होगा। मंगलवार, 12 अगस्त को उमरिया में ढाई इंच से ज्यादा पानी गिरा। ग्वालियर और सीधी में आधा इंच, इंदौर-पचमढ़ी, सागर, रीवा, मंडला, डिंडौरी, मैहर, बालाघाट, सिवनी और दमोह जिलों में हल्की बारिश हुई।

कोटे से सिर्फ 7.3 इंच दूर

औसत कोटा 37 इंच है, जबकि अब तक 29.7 इंच बारिश हो चुकी है। यानी सिर्फ 7.3 इंच और पानी गिरते ही कोटा पूरा हो जाएगा। फिलहाल ओवरऑल 29% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

मौसम वैज्ञानिक क्या कहते हैं?

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अभी एक ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। 13 अगस्त से उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो सकता है। लिहाजा, तेज बारिश का दौर बारिश शुरू हो जाएगा। बारिश का यह सिलसिला पूरे महीने चलेगा। यानी कुछ जिलों में बारिश का कोटा इसी माह पूरा हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story