मोहन सरकार करने जा रही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: बदलेंगे कई चेहरे; जानिए कौन अधिकारी होंगे प्रभावित

CM Mohan Yadav
X
अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में बदलाव: पंचायत सचिव 7 साल तक कर सकेंगे आवेदन।
इस बदलाव की लहर में IAS और IPS अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक (SP), जिला कलेक्टर (Collector) और जिला पंचायत के CEO जैसे प्रमुख पदों पर फेरबदल किए जाएंगे।

MP News: मध्य प्रदेश में तबादलों पर लगी रोक हटने के बाद अब राज्य सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी में है। यह केवल एक सामान्य तबादला प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक सुनियोजित प्रयास है जिससे प्रशासन को नई ऊर्जा और दिशा दी जा सके।

जानिए कौन अधिकारी होंगे प्रभावित
बता दें, इस बदलाव की लहर में IAS और IPS अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक (SP), जिला कलेक्टर (Collector) और जिला पंचायत के CEO जैसे प्रमुख पदों पर फेरबदल किए जाएंगे। इतना ही नहीं, पुलिस मुख्यालय से भी कई वरिष्ठ अधिकारियों को नए जिलों और विभागों में तैनात किया जाएगा।

जल्द जारी होगी लिस्ट
प्रशासनिक विभाग ने इशारा किया है कि तबादलों की यह सूची बहुत जल्द सार्वजनिक की जाएगी। अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ उन स्थानों पर भेजा जाएगा, जहां उनकी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ उपयोग किया जा सके। इस प्रक्रिया का उद्देश्य केवल स्थानांतरण नहीं, बल्कि सिस्टम को अधिक सक्रिय, पारदर्शी और जवाबदेह बनाना है।

प्रशासन को मिलेगी नई दिशा
यह प्रशासनिक सर्जरी केवल जिम्मेदारियों की अदला-बदली नहीं है, बल्कि इसका सीधा संबंध प्रशासनिक दक्षता और जनता के हितों से है। नए स्थान पर तैनात अधिकारी स्थानीय मुद्दों को नई दृष्टि से देखेंगे और जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य कर सकेंगे।

लिस्ट जारी होने का इंतजार
माना जा रहा है कि यह सूची कुछ ही दिनों में सामने आ जाएगी और इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिन अधिकारियों को तबादले की सूचना मिली है, वे भी नई जिम्मेदारियों को लेकर तैयारियों में जुटे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story