MP weather: एमपी में 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, फिर बढ़ेगी ठंड! जानिए आज के मौसम का हाल

एमपी में 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, फिर बढ़ेगी ठंड! जानिए आज के मौसम का हाल
X
मध्यप्रदेश में मौसम का मूड फिर बदलेगा! अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी, हल्की गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा।

मध्यप्रदेश में मौसम का मूड फिर बदलेगा! अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी, हल्की गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। इसके बाद 6 नवंबर से आसमान साफ होने लगेगा और दिन में धूप खिली रहेगी। हालांकि, उत्तरी हवाओं के कारण रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। दिन का तापमान फिलहाल 30 डिग्री के पार रहेगा।

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर भोपाल, गुना, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, देवास, सागर, जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा में दिख सकता है। इन इलाकों में अगले 48 घंटे तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं।

बाकी जिलों में फिलहाल धूप का बोलबाला रहेगा और मौसम साफ बना रहेगा। दो दिन बाद जब बादल हटेंगे, तब उत्तर से ठंडी हवाएं चलेंगी जिससे रातें ठंडी होने लगेंगी। नवंबर के दूसरे सप्ताह तक तापमान में गिरावट का यह दौर जारी रहेगा।

15 नवंबर के बाद से तेज ठंड की शुरुआत होने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार नवंबर में भी बारिश का ट्रेंड बना रह सकता है। खासकर भोपाल, इंदौर और जबलपुर में शुरुआती सप्ताह में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।इससे पहले अक्टूबर महीने में प्रदेश में 121% ज्यादा बारिश हुई। औसतन 2.8 इंच पानी गिरा जो सामान्य 1.3 इंच से दोगुना से भी अधिक है।

भोपाल, उज्जैन, छतरपुर और नरसिंहपुर में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में दिन का तापमान 24 डिग्री से नीचे चला गया, जो पिछले 25 सालों में सबसे ठंडा दिन रहा। इंदौर में इस बार 10 साल में दूसरी बार सबसे ज्यादा अक्टूबर बारिश दर्ज की गई, लगभग 3.4 इंच। वहीं, श्योपुर, झाबुआ, सिंगरौली और सीधी जैसे जिलों में सबसे अधिक बारिश हुई।

अच्छी बारिश और मानसून की हैप्पी एंडिंग के बाद अब ठंड का नया सीजन दस्तक दे रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, नवंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में जब उत्तरी हवाएं पूरी तरह सक्रिय होंगी, तब तापमान में और गिरावट होगी। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में ठंड का असर सबसे ज्यादा रहेगा, जबकि भोपाल, इंदौर और जबलपुर में दिन ठंडे लेकिन आरामदायक रहेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story