MP में इस बार कड़ाके की ठंड: भोपाल में 10 साल का रिकॉर्ड टूटा; जानें अपने जिले के मौसम का हाल

Weather Update
X

 MP Mausam News 

प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान रिकॉर्ड स्तर पर गिर गया है। इंदौर में पिछले 25 सालों में नवंबर की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जबकि भोपाल में तापमान 10 साल में दूसरा सबसे कम रहा।

मध्य प्रदेश में इस बार नवंबर की शुरुआत के साथ ही जबरदस्त ठंड ने दस्तक दे दी है। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानों तक पहुंच गया है। प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान रिकॉर्ड स्तर पर गिर गया है। इंदौर में पिछले 25 सालों में नवंबर की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जबकि भोपाल में तापमान 10 साल में दूसरा सबसे कम रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक, इंदौर में तापमान 5.6 डिग्री तक पहुंच गया, जो 1938 के बाद सबसे कम है। वहीं, भोपाल में पारा 8.4 डिग्री रहा, जो पिछले साल के 8.2 डिग्री से थोड़ा ज्यादा है। ग्वालियर में 10.5 डिग्री, उज्जैन में 10.4 डिग्री, जबलपुर में 12.2 डिग्री, और राजगढ़ में 7.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर नवंबर के दूसरे पखवाड़े से ठंड शुरू होती है, लेकिन इस बार ठिठुरन एक सप्ताह पहले ही दस्तक दे चुकी है। बर्फबारी और बदलते विंड पैटर्न की वजह से ठंडी हवाएं उत्तर से सीधे मैदानों की ओर बह रही हैं, जिससे रातों में सर्दी और बढ़ गई है।

झाबुआ में ठंड के चलते बदला गया स्कूल टाइम

तेज ठंड को देखते हुए झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। अब नर्सरी से तीसरी तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से पहले नहीं लगेंगी, जबकि कक्षा 4 से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 8 बजे से पहले नहीं होंगी। यह आदेश जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में लागू किया गया है।

अब बढ़ेगा कोहरा, विजिबिलिटी घटने लगी

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड के साथ कोहरा भी बढ़ेगा। फिलहाल देर रात और अलसुबह ठंड ज्यादा है, जबकि सुबह हल्का कोहरा छाने लगा है। मंडला में विजिबिलिटी सिर्फ 1-2 किलोमीटर रही, वहीं रीवा और सतना में 2 से 4 किलोमीटर तक दर्ज की गई।

ठंड का ट्रेंड और बारिश का असर

पिछले 10 सालों से नवंबर में ठंड के साथ बारिश का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इस बार भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। अक्टूबर महीने में 121% ज्यादा बारिश हुई औसतन 1.3 इंच के मुकाबले 2.8 इंच पानी गिरा। भोपाल में दिन भी ठंडे रहे, 30 अक्टूबर को दिन का तापमान मात्र 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 25 सालों में अक्टूबर का सबसे ठंडा दिन रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story