MP Weather Update: एमपी में 3 दिन तक जोरदार बारिश, इन जिलों में अलर्ट जारी

Rajasthan weather update
X
MP Weather Update: शनिवार को उज्जैन समेत 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। यहां जानें ताजा अपडेट।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मानसून फिर हुआ एक्टिव हुआ है। अगले तीन दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को उज्जैन समेत 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। शुक्रवार को भोपाल समेत 20 जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। श्योपुर में सीप नदी के उफान पर आने से निचली बस्तियों में पानी भर गया। बोदल की पुलिया बहने से सवाई माधोपुर रोड बंद हो गया।

नर्मदापुरम में बढ़ा जलस्तर

नर्मदापुरम में पिछले चार दिन से तवा डैम के गेट खुले हुए हैं। बुधवार को सीजन में दूसरी बार 13 में से 5 गेट खोले गए थे। शनिवार सुबह 8 बजे तक 3 गेट पांच फीट की ऊंचाई पर खुले हैं और करीब 25,800 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस समय डैम का जलस्तर 1163.70 फीट दर्ज किया गया है।

कहां-कहां होगी भारी बारिश?

अगले 24 घंटों में नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश और शिवपुरी, मुरैना, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी

सीनियर मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, प्रदेश के ऊपर मानसून ट्रफ और उत्तरी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। इसी वजह से शुक्रवार को कई जिलों में बारिश हुई और अगले 2-3 दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

शुक्रवार को कहां हुई बारिश?

  1. बालाघाट (मलाजखंड): 1.25 इंच
  2. मंडला: 1 इंच
  3. पचमढ़ी: 0.75 इंच
  4. नरसिंहपुर, श्योपुर: 0.5 इंच

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, राजगढ़, शाजापुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, रीवा, सागर समेत कई जिलों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story