MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश और ठंड का अलर्ट जारी

File Photo mp weather
भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, वहीं कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश के मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। इसके साथ ही सुबह और रात के समय कोहरे का असर भी बना रह सकता है।
ठंड और कोहरे से बढ़ी परेशानी
उत्तर और पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। कई जगहों पर घना कोहरा छाने से दृश्यता 50 से 100 मीटर तक रह सकती है, जिससे वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
