महिला शिक्षिका आवास योजना 2025: MP में 5 हजार से ज्यादा सरकारी फ्लैट बनेंगे, जानें पूरी योजना

MP Teacher Housing Scheme
X

MP Teacher Housing Scheme

प्रदेश में एक लाख से ज्यादा महिला शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। इनमें से कई शिक्षिकाएं ऐसे स्कूलों में पढ़ाती हैं जहाँ आवास की कोई सुविधा नहीं है।

MP News: मध्य प्रदेश की महिला शिक्षिकाओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। राज्य सरकार ने महिला शिक्षिकाओं को सरकारी आवास सुविधा देने की योजना शुरू की है, जिससे अब दूरदराज और वनवासी क्षेत्रों में काम करने वाली शिक्षिकाओं को रहने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

बनेंगे 5000 से अधिक सरकारी आवास

प्रदेश में एक लाख से ज्यादा महिला शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। इनमें से कई शिक्षिकाएं ऐसे स्कूलों में पढ़ाती हैं जहाँ आवास की कोई सुविधा नहीं है। इस समस्या को देखते हुए सरकार ने एमपी महिला शिक्षिका आवास योजना बनाई है। पहले चरण में प्रत्येक जिले में 100-100 आवासीय फ्लैट बनाए जाएंगे। कुल मिलाकर 5000 से अधिक आवासों का निर्माण किया जाएगा।

कहाँ और कैसे बनेंगे आवासीय परिसर

स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार विकासखंड, नगर पंचायत और नगर पालिका क्षेत्रों में बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे। इसके लिए 3 से 5 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। परिसर सार्वजनिक परिवहन से जुड़ा होना चाहिए ताकि शिक्षिकाओं को आने-जाने में सुविधा हो।

ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी होगी पूरी

ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में शिक्षकों की कमी हमेशा से चुनौती रही है। अब इस योजना के लागू होने से वहाँ कार्यरत महिला शिक्षिकाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास मिलेगा। इससे उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी और शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।

शिक्षा की गुणवत्ता पर असर

इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि शिक्षिकाएं अपने कार्यस्थल पर रहकर बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ा पाएंगी। इससे ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधरेगी, साथ ही महिला शिक्षिकाओं को सुरक्षा और स्थायी ठिकाना भी मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story