Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना की 29वीं किस्त इस दिन जारी करेंगे सीएम मोहन, जानें डेट

लाड़ली बहना की 29वीं किस्त इस दिन जारी करेंगे सीएम मोहन, जानें डेट
X
MP Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी। सीएम मोहन यादव ने ₹1500 की नई किस्त जारी करने का ऐलान किया। जानें किसे मिलेगा लाभ और किन महिलाओं का ई-केवाईसी अटका।

MP Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की 29वीं किस्त अब 12 अक्टूबर को श्योपुर जिले से जारी की जाएगी। इस बार सीएम स्वयं वहां पहुंचकर राशि ट्रांसफर करेंगे और महिला सम्मेलन में शामिल होंगे।

इस मौके पर सीएम यादव कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। उज्जैन के उन्हेल में शुक्रवार को उन्होंने ₹133.80 करोड़ की लागत से बने निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया।

अब ₹1250 की जगह ₹1500 हर माह

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनों को अब हर माह ₹1500 दिए जाएंगे। पहले यह राशि ₹1250 थी। उन्होंने बताया कि यह बढ़ी हुई राशि दिवाली से पहले बहनों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि धीरे-धीरे वर्ष 2028 तक यह राशि ₹3000 प्रति माह तक बढ़ाई जाएगी।

समग्र आईडी डिलीट होने से कुछ बहनों को नहीं मिलेगा लाभ

हालांकि, कुछ जिलों जैसे सतना और सिंगरौली से यह खबर आई है कि कई महिलाओं की समग्र आईडी डिलीट हो गई है, जिससे उनका ई-केवाईसी सत्यापन पूरा नहीं हो सका। जिन बहनों का सत्यापन अधूरा है, उन्हें अक्टूबर की किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा।

अन्य घोषणाएं भी कीं सीएम ने

सीएम मोहन यादव ने कहा कि गोपालन गौशाला योजना के तहत 25 देसी गायों के पालन पर 40 लाख रुपये के प्रोजेक्ट में सरकार 10 लाख रुपये तक का अनुदान देगी। इसके अलावा, प्रदेशभर में गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी।

सरकार का दावा

सरकार का कहना है कि लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं का सामाजिक और आर्थिक स्तर दोनों ऊंचा किया है। यह योजना अब महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story