स्पेन में चमका मध्यप्रदेश: CM मोहन यादव ने निवेशकों से किया संवाद, MOU साइन

बार्सिलोना में चमका मध्यप्रदेश, ग्लोबल निवेशकों से CM मोहन यादव का संवाद, एमओयू साइन
X

बार्सिलोना में चमका मध्यप्रदेश, ग्लोबल निवेशकों से CM मोहन यादव का संवाद, एमओयू साइन

स्पेन के बार्सिलोना में सीएम मोहन यादव ने इनवेस्टर्स को MP में निवेश के लिए आमंत्रित किया। तकनीक, ऊर्जा, फूड प्रोसेसिंग और फिल्म को-प्रोडक्शन समेत कई MOU साइन हुए।

Mohan Yadav Spain Visit: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार (18 जुलाई 2025) को स्पेन के बार्सिलोना में इन्वेस्ट इन मध्य प्रदेश बिजनेस फोरम को संबोधित किया। इस दौरान वैश्विक निवेशकों को एमपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया। मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन और सबमर टेक्नोलॉजी के बीच महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

मुख्यमंत्री ने स्पेन में कहा, निवेशकों की जरूरतों को हम भली-भांति समझते हैं। उनकी सुविधा के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने 18 निवेश-अनुकूल औद्योगिक नीतियां बनाई हैं। हमारी यह पॉलिसी निवेश को प्रोत्साहित करती है।

स्पेन-भारत संबंध होंगे और प्रगाढ़

मुख्यमंत्री ने कहा भारत-स्पेन के ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, भविष्य में यह साझेदारी और मजबूत होगी। सीएम ने 2026 को भारत-स्पेन सांस्कृतिक सहयोग वर्ष मनाने का ऐलान किया। कहा, इसमें कला, संस्कृति, फिल्म और साहित्य से जुड़े आयोजन होंगे।

टेक्नोलॉजी और ग्रीन एनर्जी में सहभागिता

स्पेन की इंडिटेक्स कंपनी ने मध्यप्रदेश के कपास की गुणवत्ता की सराहना की। कहा, टेक्सटाइल क्षेत्र में बार्सिलोना ग्रीन एनर्जी के ज़रिए नए आयाम स्थापित कर रहा है। डॉ. मोहन यादव ने बताया, मध्यप्रदेश सरकार ने 32 लाख किसानों को सोलर इरिगेशन पंप वितरित किए हैं। एमपी ग्रीन एनर्जी उत्पादन में भी अग्रणी है।

फूड प्रोसेसिंग और लॉजिस्टिक्स मॉडल

स्पेन के मर्कामाड्रिड और मर्कारबेना जैसे फूड मार्केट्स का भ्रमण कर मुख्यमंत्री ने एमपी में मेगा फूड पार्क और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स हब बनाने की योजना साझा की। कहा, इससे मध्यप्रदेश के कृषि निर्यात को नई ऊंचाइयां मिलेगी।


शिक्षा, पर्यटन और फिल्म निर्माण में सहयोग

मुख्यमंत्री मोहन यादव और स्पेन के विदेश मंत्री जैम डच गुइलोट ने उच्च शिक्षा, अनुसंधान, वस्त्र, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, फिल्म प्रोडक्शन जैसे क्षेत्रों में व्यापार सहयोग पर विस्तृत चर्चा की। बताया कि स्पेन फिल्म आयोग के सहयोग से मध्यप्रदेश को ग्लोबल फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में प्रस्तुत करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।

डिजिटल ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर में क्रांतिकारी कदम

भारत के महावाणिज्यदूत सुंदरमूर्ति ने बताया कि मध्यप्रदेश ने पहली बैठक में ही एमओयू साइन करके तेज़ और पारदर्शी कार्य संस्कृति का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने इसे डिजिटल ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में ऐतिहासिक पहल बताया है।

मध्यप्रदेश बनेगा नया टेक हब

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के ACS संजय दुबे ने कहा, मध्यप्रदेश स्पेस टेक, एवीजीसी, सेमीकंडक्टर और ईएसडीएम जैसे उभरते क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करने अलग-अलग नीतियां बनाई हैं। यहां 18 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं। हॉस्पिटैलिटी, वेलनेस टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में निवेश की असीम संभावनाएं हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story