MP Industrial Policy: इंडस्ट्री लगाने में युवाओं की मदद करेगी सरकार; हर माह मिलेगी प्रोत्साहन राशि

Industrial Policy: इंडस्ट्री लगाने में युवाओं की मदद करेगी सरकार; हर माह मिलेगी प्रोत्साहन राशि
X

Industrial Policy: इंडस्ट्री लगाने में युवाओं की मदद करेगी सरकार; हर माह मिलेगी प्रोत्साहन राशि 

मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने पर युवाओं को ₹5000 मिलेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अचारपुरा में 416 करोड़ के निवेश से 6 उद्योगों की नींव रखी। जानें पूरी योजना।

मध्यप्रदेश के युवा उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार उन्हें रोजगारोन्मुखी उद्योग शुरू करने हर कर्मचारी के हिसाब से ₹5000 महीने की प्रोत्साहन राशि देगी। यह ऐतिहासिक ऐलान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार, 24 जुलाई 2025 को भोपाल के आचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में 416 करोड़ की लागत से बनने वाली 6 नई औद्योगिक इकाइयों के भूमिपूजन किया। साथ ही युवा उद्यमियों को भूमि आवंटन के लिए आशय पत्र (Letter of Intent) वितरित किए।

अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में निवेश की बौछार

मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल के अचारपुरा को विशिष्ट औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र विस्तार चरण-3 (ग्राम हज्जामपुर) का शिलान्यास किया। यह औद्योगिक क्षेत्र 31.21 हेक्टेयर में फैला है।

अचारपुरा में खुलेगी नई पुलिस चौकी

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि एक सप्ताह के अंदर अचारपुरा में नई पुलिस चौकी शुरू करेंगे। इसमें महिला पुलिसकर्मियों की विशेष रूप से तैनाती की जाएगी। कार्यक्रम में मौजूद पुलिस महानिरीक्षक को सीएम ने इसके लिए निर्देशित किया।

भारत की अर्थव्यवस्था में मप्र की भूमिका

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में भारत दुनिया की 15वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन अब तीसरे स्थान की ओर बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय पहले ₹11,000 थी, जो बढ़कर ₹1.52 लाख हो गई है। इसे और आगे ले जाने के लिए हमारी सकरार प्रतिबद्ध है।

रायसेन में रेल कोच कारखाना

  • मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 10 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रायसेन जिले के उमरिया गाँव (गौहरगंज तहसील) में ₹1800 करोड़ की लागत से रेल कोच निर्माण इकाई का शिलान्यास करेंगे।
  • इस परियोजना से 1,575 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। कारखाने के लिए भूमि आवंटन और उसे रेलवे लाइन से जोड़ने की प्रक्रिया जारी है।

2500 महिलाओं को मिलेगा रोजगार

गोकुलदास एक्सपोर्ट्स की इकाई में 2500 महिलाएं पहले से कार्यरत हैं। एक और यूनिट शुरू होने पर 2500 नई महिलाओं को रोजगार मिलेगा। डायरेक्टर प्रभात सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए सर्वोत्तम वातावरण है। सिनाई हेल्थ के आदित्य शर्मा ने कहा, सिंगल विंडो से सभी अनुमतियाँ शीघ्र मिल रही हैं, यही निवेश का मूल कारण है।

लाड़ली बहनों को ₹1500 प्रति माह

लाड़ली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री ने कहा, दिवाली के बाद सभी पात्र बहनों को ₹1500 प्रति माह मिलेंगे। सावन माह में विशेष 'शगुन राशि' भी प्रदान की जाएगी। यह राशि हर वर्ष बढ़ेगी और 2028 तक ₹3000 प्रति माह हो जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story