MP IAS Transfer 2025: एमपी में फिर हुआ तबादला, 20 अफसरों की नई पोस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट

MP IAS transfer news
X

MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 24 IAS अधिकारियों का तबादला

2008 बैच के आईएएस विशेष गढ़पाले को ऊर्जा विभाग में सचिव बनाया गया है। वंदना वैद्य को मप्र वित्त निगम इंदौर में प्रबंध संचालक बनाया गया है।

MP IAS Transfer 2025: मध्यप्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। ताज़ा आदेश में 20 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं। खास बात यह है कि ठीक 7 दिन पहले ही 14 अधिकारियों की नई पोस्टिंग हुई थी, और अब एक बार फिर राज्य सरकार ने अहम बदलाव किए हैं।

इस बार जिन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनमें 2008 बैच के IAS विशेष गढ़पाले को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं, वंदना वैद्य को मप्र वित्त निगम, इंदौर का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है। तपस्या परिहार को कटनी नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है जबकि दलीप कुमार को देवास नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है।

तबादलों की पूरी लिस्ट एक नजर में

विशेष गढ़पाले – ऊर्जा विभाग सचिव

गजेन्द्र सिंह नागेश – नरसिंहपुर जिला पंचायत CEO

वंदना वैद्य – मप्र वित्त निगम, इंदौर MD

गुरु प्रसाद – मुख्य सचिव कार्यालय उप सचिव

दिव्यांक मिश्रा – नगरीय प्रशासन विभाग अपर आयुक्त

तपस्या परिहार – कटनी नगर निगम आयुक्त

शिशिर गेमावत – नगरीय प्रशासन विभाग अपर आयुक्त

नेहा जैन – नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण उप संचालक

श्रेयांस कुमट – उज्जैन जिला पंचायत CEO

तन्मय वशिष्ठ शर्मा – भोपाल नगर निगम अपर आयुक्त

दलीप कुमार – देवास नगर निगम कमिश्नर

नवजीवन विजय पवार – इंदौर अपर कलेक्टर

अनिल कुमार राठौर – मप्र औद्योगिक विकास निगम, जबलपुर कार्यकारी संचालक

अंशुमान राज – स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (SWAN) MD, भोपाल

अरविंद कुमार शाह – जबलपुर नगर निगम अपर आयुक्त

टी. प्रतीक राव – ग्वालियर नगर निगम अपर आयुक्त

अनिशा श्रीवास्तव – मप्र औद्योगिक विकास निगम, ग्वालियर कार्यकारी संचालक

श्रृंगार श्रीवास्तव – इंदौर नगर निगम अपर आयुक्त

अनिल भाना – रतलाम नगर निगम कमिश्नर




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story