प्रशासनिक तंत्र में होगा बड़ा फेरबदल: MP में 71 आईएएस होंगे प्रमोट, दो IAS बनेंगे प्रमुख सचिव

MP में 71 आईएएस होंगे प्रमोट, दो IAS बनेंगे प्रमुख सचिव
X
मध्यप्रदेश में IAS अधिकारियों के प्रमोशन का बड़ा फैसला। 1 जनवरी से दो अफसर प्रमुख सचिव और 17 अफसर सचिव बनाए जाएंगे। 2002, 2010, 2013, 2017 और 2022 बैच पर गहन चर्चा के बाद डीपीसी ने नामों पर मुहर लगाई। पूरी खबर यहाँ पढ़ें।

मध्यप्रदेश सरकार ने लंबे समय से लंबित IAS अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर बड़ा फैसला कर लिया है। 25 साल की सेवा अवधि पूरी करने वाले दो IAS अधिकारियों को 1 जनवरी से प्रमुख सचिव (Principal Secretary) बनाया जाएगा। इनमें से एक अधिकारी फिलहाल दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं, इसलिए उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी जाएगी। वहीं GAD कार्मिक विभाग के सचिव एम. सेलवेंद्रन को प्रमुख सचिव पद पर पदस्थ करने के आदेश जारी किए जाएंगे।

डीपीसी (Departmental Promotion Committee) की बैठक में मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 71 IAS अधिकारियों के प्रमोशन पर चर्चा के बाद नामों पर मंजूरी दे दी है। प्रमोशन आदेश 31 दिसंबर को जारी होने की संभावना है।

2010 बैच के 17 IAS अफसर बनेंगे सचिव

डीपीसी बैठक में 2010 बैच पर अहम चर्चा हुई जिसमें 20 अधिकारियों के नाम शामिल थे। हालांकि इनमें से 3 अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर हैं-

  1. गणेश शंकर मिश्रा
  2. षणमुगा प्रिया मिश्रा
  3. तन्वी सुंदरीयाल (सिविल एविएशन मंत्रालय)

इसलिए इस बैच के 17 अधिकारी 1 जनवरी से सचिव पद पर प्रमोट होंगे। इनमें शामिल हैं-

  1. भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह
  2. आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल
  3. उज्जैन संभाग के कमिश्नर आशीष सिंह
  4. ट्रेजरी कमिश्नर भास्कर लक्षकार
  5. फूड कमिश्नर कर्मवीर शर्मा
  6. सीपीआर दीपक सक्सेना
  7. स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी
  8. सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी।

2002 बैच के दो अफसरों पर भी फैसला

2002 बैच में सिर्फ दो अधिकारी हैं, एम. सेलवेंद्रन और अजीत कुमार (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर) सेलवेंद्रन को प्रमुख सचिव बनाया जाएगा, जबकि अजीत कुमार को प्रोफार्मा प्रमोशन मिलेगा।

राज्य प्रशासनिक सेवा (RAS) के अफसरों की भी प्रमोशन लिस्ट तैयार

शुक्रवार को होने वाली बैठक में वरिष्ठ अपर कलेक्टर, अपर कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टर के पदों पर RAS अधिकारियों को प्रमोट किया जाएगा। इनके नामों की स्क्रूटनी पूरी कर ली गई है। प्रमोशन के आदेश 31 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story