होम गार्ड्स स्थापना दिवस: MP में होम गार्ड के जवानों को मिलेंगे स्थायी आवास, सीएम ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश में होम गार्ड्स के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। राज्यभर में होम गार्ड्स और नागरिक सुरक्षा संगठन का 79वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसी मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और जवानों की परेड की सलामी ली।
सीएम ने निरीक्षण वाहन से परेड का निरीक्षण किया और होम गार्ड्स के अनुशासन, साहस और सेवा भावना की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि होम गार्ड एक ऐसा बल है जो हर चुनौती में सबसे आगे खड़ा नजर आता है और राज्य के नागरिकों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस समारोह में मुख्यमंत्री ने होम गार्ड जवानों को एक बड़ा उपहार भी दिया। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार अब होम गार्ड कर्मियों को स्थायी आवास उपलब्ध कराएगी, ताकि उन्हें सुरक्षित और स्थायी रहने की सुविधा मिल सके। यह घोषणा सुनते ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद जवानों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
कार्यक्रम में सीएम ने यह भी बताया कि NDRF का गठन 2014 में हुआ था और तब से यह बल आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। इंदौर में NDRF और SDRF के जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका उपयोग आगामी उज्जैन सिंहस्थ में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 10 रेस्क्यू टीमों को 51,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इसके अलावा, अदम्य साहसिक कार्य करने वाले जवानों को विशेष सम्मान पुरस्कार देने की भी बात कही।
अंत में, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार होम गार्ड्स के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी उनकी सुविधाओं, प्रशिक्षण व संसाधनों में बढ़ोतरी की जाएगी।
