New Judge Appointed: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को मिले 11 नए जज, केंद्रीय कानून मंत्री ने दी जानकारी

MP हाईकोर्ट को 11 नए जज मिले।
New Judge Appointed: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को न्यायिक कार्यक्षमता बढ़ाने के लिहाज़ से 11 नए न्यायाधीशों की सौगात मिली है। इन नियुक्तियों को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही सभी नवनियुक्त जजों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस खबर की पुष्टि खुद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने X (पूर्व ट्विटर) पर की।
अब हाईकोर्ट में कुल 45 जज
इन नई नियुक्तियों के बाद मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या 45 हो गई है, जबकि स्वीकृत पद 53 हैं। अभी तक 34 न्यायाधीश कार्यरत थे, जिससे अदालतों में मामलों का बोझ लगातार बढ़ रहा था। विशेषज्ञ मानते हैं कि नई नियुक्तियों से लंबित केसों के तेजी से निपटारे में मदद मिलेगी।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर हुई नियुक्ति
इन सभी नियुक्तियों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले महीने की थी। कॉलेजियम ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों को न्यायाधीश बनाने की सिफारिश राष्ट्रपति के पास भेजी थी, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है।
अधिवक्ताओं से नियुक्त हुए न्यायाधीश
- पुष्पेंद्र यादव – जबलपुर
- जय कुमार पिल्लई – जबलपुर
- आनंद सिंह बहरावत – इंदौर
- हिमांशु जोशी – इंदौर
- अजय निरंकारी – ग्वालियर
न्यायिक सेवा कोटे से नियुक्त जज
- रामकुमार चौबे
- राजेश कुमार गुप्ता
- आलोक अवस्थी – प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जबलपुर
- रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन
- भगवती प्रसाद शर्मा
- प्रदीप मित्तल
अभी भी नौ पद खाली
हालांकि इन नियुक्तियों के बाद भी हाईकोर्ट में 9 न्यायाधीशों के पद खाली रह जाएंगे, लेकिन यह कदम निश्चित ही प्रदेश की न्याय व्यवस्था में नई ऊर्जा लेकर आएगा।
