Good News: मध्यप्रदेश में इस साल 4.30 लाख स्कूली बच्चों को मिलेंगी साइकिल

Free cycle yojana Madhya pradesh
X
मध्यप्रदेश में 2025 में 4.30 लाख स्कूली बच्चों को निःशुल्क साइकिल दी जाएगी। कक्षा 6 और 9 के ग्रामीण छात्रों को योजना का लाभ मिलेगा, 15 अगस्त से पहले वितरण।

MP News: प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में इस वर्ष स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 4 लाख 30 हजार छात्रों को नि:शुल्क साइकिल प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस योजना की शुरुआत भोपाल में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर की, जहाँ उन्होंने सरकारी कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण करते हुए 50 बच्चों को साइकिल वितरित की। इस योजना के अंतर्गत अब तक एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को साइकिल दी जा चुकी है, और शेष छात्रों को 15 अगस्त से पूर्व साइकिल वितरण का लक्ष्य तय किया गया है।

किसे मिलेगा योजना का लाभ?

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के वे छात्र जो कक्षा 6वीं या 9वीं में शासकीय विद्यालयों में प्रवेश लेते हैं और उनके गाँव में माध्यमिक या उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित नहीं है, तथा विद्यालय की दूरी 2 किलोमीटर या उससे अधिक है। ऐसे छात्रों को पहली बार प्रवेश पर एक बार नि:शुल्क साइकिल दी जाती है। इसके साथ ही ग्रामीण कन्या छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं को भी यह लाभ मिलेगा, बशर्ते कि उनकी शाला छात्रावास से कम से कम 2 किलोमीटर दूर हो।

साइकिल का आकार और गुणवत्ता

कक्षा 6 में अध्ययनरत छात्रों को 18 इंच की साइकिल

कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 20 इंच की साइकिल दी जाएगी।

सभी ज़िलों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि साइकिल वितरण से पहले उनके सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था की जाए।

15 अगस्त तक पूरा होगा वितरण

स्कूल शिक्षा विभाग ने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी पात्र विद्यार्थियों तक साइकिल पहुँच जाए। संचालनालय स्तर पर साइकिल वितरण की प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है। विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि योजनाओं का लाभ छात्रों को समय पर और पारदर्शिता के साथ मिले।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story