MP Transfer: वन विभाग में थोकबंद तबादले, 128 अधिकारियों की नई जगह पोस्टिंग; देखें सूची

X
मध्य प्रदेश में वन विभाग के 128 रेंजर्स के थोकबंद तबादले, तत्काल ज्वाइनिंग के निर्देश
मध्य प्रदेश सरकार ने वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 128 रेंजर्स (वन क्षेत्रपाल) के तबादले किए हैं। अपर सचिव मोहित बुंदस द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
Forest Ranger Transfer List: मध्य प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में मंगलवार, 17 जून 2025 को वन विभाग ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 128 वन क्षेत्रपालों (रेंजर्स) का तबादला कर दिए। यह तबादला आदेश वन विभाग के अपर सचिव मोहित बुंदस ने जारी किया है।
फॉरेस्ट विभाग ने जारी आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और सभी संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द नई पदस्थापना स्थल पर जॉइनिंग देने के लिए कहा गया है। वन विभाग के इस व्यापक तबादला अभियान को अधिकारियों की कार्यक्षमता और प्रशासनिक जरूरतों के अनुसार संतुलित करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।