मध्य प्रदेश में ESB की परीक्षाएं अधर में: एग्जाम सेंटर्स के संचालकों का विरोध, बोले- पेमेंट नहीं, तो परीक्षाएं नहीं

CBSE 10th Board Exam 2026
X

CBSE 10th Board Exam 2026

MP ESB की आगामी परीक्षाएं संकट में घिरती नजर आ रही हैं। 2.70 करोड़ रुपए बकाया भुगतान न मिलने पर सैकड़ों एग्जाम सेंटर्स ने जुलाई 2025 में प्रस्तावित परीक्षाएं रोकने की चेतावनी दी है। जानें पूरी डिटेल।

MP ESB Exam 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) की आगामी ऑनलाइन परीक्षाएं खतरे में हैं। राज्यभर के दर्जनों परीक्षा केंद्रों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही 2.70 करोड़ रुपए का लंबित भुगतान नहीं किया गया, तो वे परीक्षा आयोजन से हाथ पीछे खींच लेंगे। यह राशि पिछले परीक्षा सत्रों के लिए देय थी, लेकिन अब तक एजेंसी द्वारा जारी नहीं की गई है।

बकाया भुगतान न मिलने से बढ़ा तनाव

परीक्षा केंद्रों का संचालन निजी कॉलेजों और संस्थानों के कंप्यूटर लैब से किया जाता है। लेकिन पूर्व परीक्षा एजेंसी एडयूकेटी द्वारा 2024 की परीक्षाओं के बाद 75% राशि का भुगतान रोक दिया गया है, जिससे केंद्रों में आक्रोश है।

भुगतान नहीं, तो परीक्षा नहीं

एग्जाम सेंटर्स के संचालकों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर बकाया राशि का भुगतान एक हफ्ते के भीतर नहीं हुआ, तो वे आगामी परीक्षाओं में सहयोग नहीं करेंगे।

प्रमुख परीक्षाएं हो सकती हैं प्रभावित

जुलाई 2025 में होने वाली पोस्ट बेसिक B.Sc नर्सिंग, M.Sc नर्सिंग और PAT जैसी परीक्षाएं इस विवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकती हैं।

नियमों के अनुसार मिलनी थी रकम

नियम के अनुसार, परीक्षा आयोजन से पहले 25% एडवांस और 30 दिनों के भीतर बाकी 75% भुगतान मिलना था। लेकिन ना तो एडयूकेटी ने पैसे दिए और ना ही ESB ने पुरानी एजेंसी पर ठोस कार्रवाई की।

बैठक में मिला सिर्फ आश्वासन

हाल ही में परीक्षा नियंत्रक डॉ. ए. हेमलता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी, जिसमें केंद्र संचालकों को भुगतान दिलाने का आश्वासन दिया गया। लेकिन ज़मीन पर अब तक कोई ठोस हल नहीं निकला।

छात्रों का भविष्य अधर में

अगर ये संकट बरकरार रहा, तो लाखों परीक्षार्थियों की तैयारी और भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है। ESB से अब सभी की निगाहें इस समस्या के स्थायी समाधान पर टिकी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story