MP Transfer List: शिक्षा विभाग में थोकबंद तबादले, DEO और JD समेत 18 अधिकारियों की नई पदस्थापन; यहां देखें सूची

मध्य प्रदेश में वन विभाग के 128 रेंजर्स के थोकबंद तबादले, तत्काल ज्वाइनिंग के निर्देश
MP Transfer List : मध्य प्रदेश में अधिकारी-कर्मचारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार (6 जून) को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा थोकबंद तबादले किए गए। इनमें जिला शिक्षा अधिकारी (DEO), संयुक्त संचालक (JD), उप संचालक और प्राचार्य स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
शिक्षा विभाग ने जबलपुर डीईओ घनश्याम सोनी को मदरसा बोर्ड का सचिव बनाया है। जबकि, नर्मदापुरम जिला शिक्षा अधिकारी एपी सिंह बिसेन डीपीआई में डिप्टी डायरेक्टर बनाए गए हैं। इसी तरह ग्वालियर डीईओ अजय कटियार और कटनी डीईओ पीपी सिंह को जबलपुर जेडी ऑफिस में पदस्थ किया गया है।
उप सचिव कमल सोलंकी का आदेश
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव कमल सोलंकी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, ज्वाइंट डायरेक्टर और डिस्ट्रिक एजुकेशन ऑफिर स्तर के 10 अधिकारी ट्रांसफर किए गए हैं। जबकि, प्राचार्य और बीईओ स्तर के आठ अधिकारियों का तबादला हुआ है।