Dial 112 का कमाल: अब पहले से ज्यादा पॉवरफुल और हाईटेक FRV से लैस होगा सिस्टम; महिला सुरक्षा के लिए टेक होम एप

डायल 112 का कमाल: अब पहले से ज्यादा पॉवरफुल और हाईटेक FRV से लैस होगा सिस्टम
भोपाल। मध्यप्रदेश में जनता की सुरक्षा के लिए तैयार किया जा रहा डायल 112 सिस्टम अब पहले से कहीं अधिक हाईटेक और पॉवरफुल होगा। नए टेंडर के तहत डायल 100 की जगह ली गई डायल 112 सेवा में अब फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल्स (FRV) को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया जा रहा है।
आधुनिक सुरक्षा फीचर
इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के लिए 600 स्कॉर्पियो और ग्रामीण इलाकों के लिए 600 बोलेरो वाहनों की खरीदी की जा रही है। हर एफआरव्ही में डैशबोर्ड कैमरा, बॉडी वॉर्न कैमरा और 'टेक होम एप्लीकेशन' जैसे आधुनिक सुरक्षा फीचर होंगे।
एफआरव्ही खासियत
टेक होम एप खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। कोई भी महिला अगर कॉल सेंटर पर सहायता मांगती है तो उसकी लोकेशन से लेकर गंतव्य तक की हर मूवमेंट मॉनिटर की जाएगी। यदि महिला किसी खतरे में हो या रास्ता भटक जाए, तो एफआरव्ही तुरंत उसे ट्रैक कर त्वरित सहायता पहुंचाएगी।
इस पूरे सिस्टम को अगले 3-4 महीनों में पूरी तरह क्रियान्वित किया जाएगा, जिसमें कंट्रोल रूम अपग्रेड, स्टाफ ट्रेनिंग और टेक्नोलॉजी इंस्टॉलेशन भी शामिल है।
अब भारत में भी यूरोपीय देशों की तरह एकीकृत इमरजेंसी नंबर 112 लागू कर दिया गया है, जिससे पुलिस, एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड के लिए अलग-अलग नंबर याद रखने की जरूरत नहीं होगी।