ग्वालियर में गैंगवार: बंटी भदौरिया गैंग की गोलीबारी में एक की मौत, दूसरा गंभीर; इलाके में तनाव

ग्वालियर में गैंगवार: बंटी भदौरिया गैंग की गोलीबारी में एक की मौत, दूसरा गंभीर
Gwalior Crime News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार (2 जून) रात दो गुटों में जमकर बवाल हुआ। हजीरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर दो में बंटी भदौरिया गैंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान दो लोग गोली लगने से घायल हो गए। एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा जीवन और मौत से जूझ रहा है।
घटना में घायल हुए भोला सिकरवार को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पवन उर्फ कल्लू नाई के दाएं पैर में गोली लगी है। उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बंटी भदौरिया पर गंभीर आरोप
पुलिस ने बताया कि इस घटना में कुख्यात बदमाश बंटी भदौरिया और उसके साथियों का हाथ है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गैंग के तीनों ने मिलकर भोला और कल्लू पर जानलेवा हमला किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लाल चंदानी ने बताया कि बंटी भदौरिया इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
शराब के अवैध धंधे को लेकर विवाद
पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से अवैध शराब बिक्री को लेकर तनाव चल रहा था, जो अब हिंसक रूप में सामने आया। मृतक भोला सिकरवार पर भी आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।
परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोप
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि बंटी भदौरिया को पुलिस का खुला संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते वह आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है और कानून से बेखौफ है।
इलाके में तनाव, छावनी बना हजीरा
इस गोलीकांड के बाद हजीरा के लाइन नंबर एक और दो में तनाव व्याप्त है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
कार्रवाई जारी, जल्द गिरफ्तारी का भरोसा
एएसपी कृष्ण लाल चंदानी ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
