MP Crime News: दतिया में बेखौफ बदमाशों ने की गोलीबारी, युवक की मौत; CCTV में कैद हुई वारदात

मध्यप्रदेश में गुंडा-बदमाशों के खिलाफ सरकार की सख्ती और बुलडोजर कार्रवाई के बावजूद अपराधों पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा है। बदमाशों के हौसले अब भी बुलंद नजर आ रहे हैं। ताजा मामला दतिया जिले से सामने आया है, जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पट्ठापूरा इलाके की है। यहां अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने युवक को निशाना बनाते हुए उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही युवक मौके पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई।
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान सुरेंद्र यादव पुत्र राम मिलन के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक के खिलाफ भी पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज था। शुरुआती जांच में हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है।
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में बाइक से आते और वारदात को अंजाम देकर फरार होते बदमाश कैद हुए हैं। इन्हीं फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। फिलहाल पुलिस ने 7 नामजद और 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
