कांग्रेस की बड़ी रणनीति: मांडू में लगेगा विधायकों का ट्रेनिंग कैंप, जानिए क्या होगा खास

कांग्रेस की बड़ी रणनीति
X

 MP Congress Vidhayak Training 2025

मध्यप्रदेश के धार जिले के मांडू में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है, जिसे "नव संकल्प शिविर" नाम दिया गया है।

MP News: लगातार चुनावी हार का सामना कर रही कांग्रेस अब 2028 के विधानसभा चुनाव के लिए तीन साल पहले ही एक्टिव मोड में आ गई है। इसी कड़ी में पार्टी ने मध्यप्रदेश के धार जिले के मांडू में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है, जिसे "नव संकल्प शिविर" नाम दिया गया है।

इस कैंप में कांग्रेस के सभी विधायक भाग लेंगे और उन्हें विभिन्न सत्रों के माध्यम से चुनावी रणनीति, विचारधारा, संचार कौशल, संगठन निर्माण और सोशल मीडिया जैसे जरूरी मुद्दों पर गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कब और कैसे होगा शिविर:

  1. 20 जुलाई को सभी विधायक मांडू पहुंचेंगे और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी।
  2. 21 और 22 जुलाई को कुल 12 प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे।

विधायकों को क्या-क्या सिखाया जाएगा यहां जानें

  1. पहला दिन की शुरुआत एक विशेष वीडियो से होगी जिसमें मनमोहन सरकार के कार्यों और "भारत निर्माण" थीम को दिखाया जाएगा।
  2. कांग्रेस की विचारधारा, इतिहास और आज़ादी के बाद की भूमिका
  3. संविधान और उसमें कांग्रेस की भागीदारी
  4. संगठनात्मक कौशल और राजनीतिक चुनौतियों से निपटना
  5. जातिगत जनगणना पर राहुल गांधी के अभियान की जानकारी
  6. चुनाव प्रबंधन, BLA की नियुक्ति और बूथ स्तर की रणनीति
  7. मीडिया और सोशल मीडिया की ताकत
  8. कम्युनिकेशन स्किल और डिजिटल टूल्स का उपयोग
  9. भाजपा सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने की तकनीक
  10. समापन से पहले दिखाई जाएगी एक विशेष फिल्म, जो ऐतिहासिक और राजनीतिक विषयों पर आधारित होगी।

समूह चर्चा से होगा स्थानीय मुद्दों का विश्लेषण

अंतिम सत्र में विधायकों को क्षेत्रवार समूहों में बांटकर चर्चा कराई जाएगी, ताकि क्षेत्रीय स्तर पर समस्याओं और रणनीतियों पर सीधी बात हो सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story