MP Cold Wave Alert: मध्यप्रदेश में बर्फीली हवाओं से गिरा पारा, शीतलहर, घना कोहरा का अलर्ट जारी

Weather News
X

Mp में कड़ाके की ठंड। 

नए साल के पहले हफ्ते में ही मध्यप्रदेश में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश को अगले 5 दिनों तक कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है।

नए साल के पहले हफ्ते में ही मध्यप्रदेश में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश को अगले 5 दिनों तक कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है।

बीते 24 घंटों में भोपाल संभाग में अधिकतम तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे दिन में भी ठंड का अहसास तेज हो गया है। वहीं भोपाल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में रात का तापमान 2.3°C से 3.7°C तक लुढ़क गया, जिससे लोगों को रात में कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ रही है।

मौसम विभाग ने कई जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। सुबह और रात के समय दृश्यता कम होने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंडी हवाओं का असर अभी और बढ़ सकता है, ऐसे में बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें, सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचें और कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story