MP CMHO Civil Surgeon Transfer: एमपी में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, इन जिलों के CMO-सिविल सर्जन बदले

मैहर पंचायत सचिव तबादला 2025, Madhya Pradesh Panchayat Transfer, Maihar News, Maihar Panchayat Secretary Transfer,
X

 MP में पंचायत सचिवों के थोकबंद तबादले, मैहर कलेक्टर ने 43 ग्राम सेक्रेटरी बदले। 

मध्य प्रदेश सरकार ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) और सिविल सर्जनों (Civil Surgeons) के 41 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

MP CMHO Civil Surgeon Transfer List: : स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) और सिविल सर्जनों (Civil Surgeons) के 41 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। लंबे समय से एक ही जिले में कार्यरत अधिकारियों को हटाकर नए चेहरों को जिम्मेदारी दी गई है।

भोपाल से हटे डॉ. प्रभाकर तिवारी
राजधानी भोपाल में सीएमएचओ रहे डॉ. प्रभाकर तिवारी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) में भेजा गया है। वे पिछले 5 वर्षों से भोपाल में पदस्थ थे। उनकी जगह अब ग्वालियर में पदस्थ टीबी विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा को नया CMHO भोपाल बनाया गया है। यह बदलाव शहर की स्वास्थ्य सेवाओं में नई ऊर्जा और पारदर्शिता लाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

इंदौर समेत कई जिलों में बदले गए अधिकारी
भोपाल के साथ-साथ इंदौर, धार, छतरपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, शाजापुर और राजगढ़ जैसे प्रमुख जिलों में भी नए CMO की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा, संभागीय संयुक्त संचालकों (Joint Directors) के भी तबादले किए गए हैं, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था में संतुलन और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।

तबादलों के पीछे मुख्य कारण क्या हैं?

  • एक ही जिले में वर्षों से पदस्थ अधिकारियों को हटाना
  • स्वास्थ्य सेवाओं में दक्षता और पारदर्शिता लाना
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लक्ष्यों को तेजी से पूरा करना
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story